टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Arrogance ने बर्बाद किया इन Actors का करियर, आज काम पाने के लिए खानी पड़ रही दर-दर की ठोकरे

11:16 AM Nov 20, 2025 IST | Yashika Jandwani
Bollywood actors failed careers

Bollywood actors failed careers: शोबिज की चमक-दमक जितनी ही देखने में अच्छी लगती है, उतनी ही मुश्किल भी हो सकती है। बता दें, ग्लैमर की दुनिया में हर कोई सक्सेस, नाम और पैसा चाहता है, लेकिन कई बार अपने करियर में सफलता पाने के बाद भी एक गलती या गलत रवैये के कारण लोग अपना ही स्टारडम गंवा बैठते हैं। इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्साम्प्लस हैं जहाँ नामी कलाकारों का उभार उतना ही तेज था जितनी तेज़ी से उनका गिरना। आइए नज़र डालते हैं कुछ ऐसे कलाकारों पर जिनके गलत फैसलों और व्यवहार ने उनके करियर को सफलता के मुकाम से ज़मीन पर ला दिया।

Bollywood actors failed careers: विशाल मल्होत्रा

Advertisement
vishal malhotra (Credit: Socail Media)

विशाल मल्होत्रा ने ‘इश्क विश्क’ के जरिए बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बनाई। फिल्म की रिलीज़ होने के बाद उन्हें अच्छी पॉपुलैरिटी मिली और वह यंग जनरेशन में काफी पसंद किए गए। लेकिन इस अचानक मिले नाम और फेम की चमक ने उन्हें खुद से दूर कर दिया। एक इंटरव्यू में विशाल ने बताया था कि वह स्टारडम के नशे में कई बड़े रोल ठुकराते चले गए।

Bollywood actors failed careers (Credit: Socail Media)

नतीजा यह हुआ कि लंबे समय तक उन्हें किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिला। करीब 12 साल तक वह स्क्रीन से लगभग गायब रहे। आज वह फिर से काम कर रहे हैं, लेकिन अब उन्हें कोई दोबारा बड़ा स्टेज नहीं मिल पाता जिसकी वे उम्मीद रखते थे। यहीं वजह है कि इस दौरान उन्होंने बिज़नेस सेक्टर में भी हाथ आजमाया ताकि करियर को नई दिशा मिल सके।

Actors ruined by arrogance: करण पटेल

टीवी इंडस्ट्री में करण पटेल का नाम एक समय पर सबसे बड़े सितारों में लिया जाता था। उनकी पॉपुलैरिटी इतनी थी कि उन्हें “टेलीविज़न का शाहरुख खान” कहा जाता था। ‘ये हैं मोहब्बतें’, ‘कस्तूरी’ और ‘काव्यांजलि’ जैसे हिट शोज़ ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई। लेकिन लगातार मिल रही सफलता ने उनके रवैये में बड़ा बदलाव ला दिया।

Actors ruined by arrogance (Credit: Socail Media)

इंडस्ट्री से जुड़ी चर्चाओं के अनुसार, करण ने अपने व्यवहार और फैसलों के कारण खुद ही अपने करियर को नुकसान पहुंचाया। कई प्रोजेक्ट्स से दूरी बनाने और अपने स्टारडम के घमंड ने उन्हें पीछे धकेल दिया। हालांकि खबरें हैं कि वह जल्द ही तीन साल बाद कमबैक की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन उनकी वापसी कितनी दमदार होगी यह अभी भी एक बड़ा सवाल बना हुआ है।

Struggling actors Bollywood: साजिद खान

Struggling actors Bollywood (Credit: Socail Media)

बॉलीवुड के सक्सेसफुल डायरेक्टर्स के तौर पर गिने जाने वाले साजिद खान ने ‘हाउसफुल’, ‘हे बेबी’ और ‘हमशक्ल्स’ जैसी कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया था। लेकिन 2018 में उन पर लगे यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोपों ने उनका करियर लगभग खत्म कर दिया। #MeToo मूवमेंट के तहत महिलाओं ने साजिद पर गंभीर आरोप लगाए, जिसके बाद उन्हें फिल्मों से दूरी बनानी पड़ी। उनके चल रहे प्रोजेक्ट्स तक रोके गए और लंबे समय तक इंडस्ट्री ने उनसे पीछा छुड़ा लिया। हालांकि कुछ समय बाद वह छोटे लेवल पर दुबारा एक्टिव हुए, लेकिन उनका करियर उन्हें पहले जैसा वापस कभी नहीं मिल पाया।

अमन वर्मा

Aman Varma (Credit: Socail Media)

अमन वर्मा एक समय पर इंडस्ट्री का बड़ा नाम थे। कई पॉपुलर शोज़ और फिल्मों में काम कर चुके अमन ने होस्टिंग के जरिए भी खूब पॉपुलैरिटी हासिल की। लेकिन 2005 में आए एक स्टिंग ऑपरेशन ने सब कुछ बदल दिया। एक न्यूज़ चैनल ने अपने वीडियो में दिखाया कि अमन वर्मा एक मॉडल से करियर के बदले गलत संबंधों की मांग कर रहे हैं। वीडियो सामने आते ही उन पर आलोचनाओं की बौछार होने लगी और उनकी इमेज पर बड़ा दाग लग गया। धीरे-धीरे उन्हें काम मिलना कम होता गया और उनका करियर ठहर सा गया।

Aman Varma (Credit: Socail Media)

इन सभी सितारों की कहानियाँ बताती हैं कि शोबिज में नाम कमाना जितना कठिन है, उसे बनाए रखना उससे भी ज्यादा मुश्किल है। स्टारडम एक पल में ऊँचाइयां देता है, लेकिन गलत रवैया, गलत फैसले या विवाद उस ऊँचाई को पल भर में गिरा सकते हैं। आज भी ये सभी कलाकार किसी न किसी तरह एक्टिव रहने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब उन्हें वैसा ही नाम मिल पाना मुश्किल है।

ये भी पढ़ें: Rekha Top Movies: Rekha की 5 ब्लॉकबस्टर और आइकॉनिक फिल्में, बॉलीवुड की असली क्वीन का चमकदार सफर

 

Advertisement
Next Article