W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बॉलीवुड के ऐसे 7 सितारे जिन्होंने डेब्यू तो धमाकेदार किया पर फिर भी नहीं मिली कामयाबी और शोहरत

कई ऐसी सितारे इंडस्ट्री में ऐसे है जिन्होंने फ़िल्मी दुनिया में सुपरहिट फिल्मों से डेब्यू किया पर आज इन्हे लोग बमुश्किल पहचानते है। आईये नजर डालते है इस लिस्ट पर

06:31 AM Jul 09, 2019 IST | Ujjwal Jain

कई ऐसी सितारे इंडस्ट्री में ऐसे है जिन्होंने फ़िल्मी दुनिया में सुपरहिट फिल्मों से डेब्यू किया पर आज इन्हे लोग बमुश्किल पहचानते है। आईये नजर डालते है इस लिस्ट पर

बॉलीवुड के ऐसे 7 सितारे जिन्होंने डेब्यू तो धमाकेदार किया पर फिर भी नहीं मिली कामयाबी और शोहरत
Advertisement
हर न्यूकमर कलाकार चाहता है की उसका बॉलीवुड डेब्यू शानदार हो ताकि करियर धमाकेदार तरीके से आगे बढे लेकिन कई ऐसी सितारे इंडस्ट्री में ऐसे है जिन्होंने फ़िल्मी दुनिया में सुपरहिट फिल्मों से डेब्यू किया पर आज इन्हे लोग बमुश्किल पहचानते है। आईये नजर डालते है इस लिस्ट पर
Advertisement
Advertisement
1.रजत बरमेचा
Advertisement

फिल्म उड़ान से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले रजत बरमेचा की एक्टिंग की बेहद तारीफ की गयी पर उन्हें इसके बावजूद इंडस्ट्री में मौके नहीं मिले और अब ये वेब सीरीज में काम कर रहे है।
2.माही गिल

फिल्म देव डी बॉलीवुड डेब्यू के बाद एक्ट्रेस माही गिल ने भी बॉलीवुड में शानदार कदम रखा पर आगे नहीं बढ़ पायी।  इनके अभिनय की काफी तारीफ हुई पर करियर कामयाब नहीं हो पाया।
3.इमाद शाह

दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के बेटे इमाद शाह ने दिल दोस्ती एक्सेट्रा से बॉलीवुड डेब्यू किया था पर नामी स्टारकिड होने के बावजूद इन्हे इंडस्ट्री में काम नहीं मिला और अब ये इंडस्ट्री से दूर है।
4.पत्रलेखा

फिल्म सिटीलाइट्स में राजकुमार राव के साथ डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस पत्रलेखा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा नहीं चली पर इन्होने अपने अभिनय का जौहर खूब दिखाया  पर इसके बाद उन्हें भी खास काम नहीं मिल पाया।
5.गुलशन देवैया

फिल्म ‘रामलीला’ में अपने जबरदस्त अभिनय से सबको हैरान करने वाले गुलशन देवैया को भी गिनी चुनी फिल्मों में काम मिला और अब ये भी इंडस्ट्री में खाली है।
6.गुल पनाग

धूप, डोर और  ‘मनोरमा सिक्स फीट अंडर’ में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरने के बावजूद गुल पनाग को वो सफलता नहीं मिल पायी जिसकी वो हकदार थीं।
7.ताहिर राज भसीन

ताहिर ने फिल्म मर्दानी में विलेन का शानदार किरदार निभाया था और उन्हें काम की काफी सराहना हुई थी पर मर्दानी के बाद उन्हें भी बॉलीवुड में खास तवज्जो नहीं मिली।

स्टारकिड्स की ‘चार्लीज़ एंजेल्स’ तिकड़ी ने दिखाए सोशल मीडिया पर जलवे, फैंस हुए दीवाने

Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
Advertisement
×