W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bollywood Actress Bridal Lehenga: होने वाली है शादी तो इन बॉलीवुड एक्ट्रेस के लहंगा लुक्स से ले आइडियाज, सुसराल में मिलेगी वाह-वाही

04:52 PM Nov 05, 2025 IST | Anjali Dahiya
bollywood actress bridal lehenga  होने वाली है शादी तो इन बॉलीवुड एक्ट्रेस के लहंगा लुक्स से ले आइडियाज  सुसराल में मिलेगी वाह वाही
Bollywood Actress Bridal Lehenga( Source: Social Media)
Advertisement

Bollywood Actress Bridal Lehenga: नवंबर दिसंबर के महीने में अधिकतर लड़कियों की शादी होती है। ऐसे में अगर आपकी भी शादी होने वाली है और आप लहंगे की खरीदारी के लिए निकल रही है, तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है। आज हम आपको कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस के लहंगे लुक के बारे में बताएंगे, जिसे आप रीक्रिएट कर पहन सकती हैं।

Bollywood Actress Bridal Lehenga

1. Athiya Shetty

Bollywood Actress Bridal Lehenga
Bollywood Actress Bridal Lehenga( Source: Social Media)

सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी की, जिन्होंने क्रिकेटर केएल राहुल के साथ सात फेरे लिए। अपनी शादी में अथिया ने बेहद खूबसूरत पेस्टल कलर का लहंगा कैरी किया था, जिसमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं। पेस्टल कलर आज कल ट्रेंडिंग में है तो अगर आप वेडिंग लहंगा ढूंढ रही है तो इस कलर का लहंगा ले सकती है।

2. Shraddha Arya

Bollywood Actress Bridal Lehenga( Source: Social Media)
Bollywood Actress Bridal Lehenga( Source: Social Media)

अगर आप अपनी शादी में कुछ खास और डिफरेंट पहनने का सोच रही है, तो अब आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है। आप बॉलीवुड एक्ट्रेस Shraddha Arya के इस खूबसूरत लाल दुल्हन लहंगा चोली सेट को रीक्रिएट कर पहन सकती हैं। इसके लिए आप बाजार से मैचिंग कपड़ा खरीद कर टेलर से लहंगा बनवा सकती हैं या फिर आपको इस तरह के लहंगे की डुप्लीकेट कॉपी भी मार्केट में मिल जाएगी।

3. Alia Bhatt

Bollywood Actress Bridal Lehenga( Source: Social Media)
Bollywood Actress Bridal Lehenga( Source: Social Media)

इस लिस्ट में बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा आलिया भट्ट का नाम भी शामिल हैं, जिन्होंने अप्रैल 2022 में रणबीर कपूर के साथ शादी की। हालांकि, अपनी शादी में बहुत हैवी लहंगा पहनने की जगह आलिया ने खूबसूरत से ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी पहनी और उसके साथ एक लंबा सा वेल सिर पर कैरी किया।

4. Kriti Kharbanda

Bollywood Actress Bridal Lehenga( Source: Social Media)
Bollywood Actress Bridal Lehenga( Source: Social Media)
Advertisement
कृति खरबंदा ने हाल ही में पुलकित सम्राट के साथ सात फेरे लिए हैं। उन्होंने अपनी शादी के दिन गुलाबी रंग का लहंगा था। इस लहंगे पर पेस्टल पिंक, बेबी पिंक और मैजेंटा पिंक रंगों से काम किया गया था। अपने इस ब्राइडल लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने काफी हैवी ज्वेलरी और बेहद ही खूबसूरत सा दुपट्टा कैरी किया था।
Advertisement

5. Rakul Preet Singh

Bollywood Actress Bridal Lehenga( Source: Social Media)
Advertisement
Bollywood Actress Bridal Lehenga( Source: Social Media)एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने फिल्म निर्माता जैकी भगनानी के साथ शादी की है। उन्होंने अपनी शादी के दिन जो लहंगा पहना था वो पेस्टल पिंक रंग था। इस पर काफी खूबसूरत सा फ्लोरल वर्क हो रहा था। उन्होंने भी अपने लहंगे को खूबसूरत से फुल स्लीव के ब्लाउज के साथ कैरी किया था। आप चाहें तो इनके लुक से भी टिप्स ले सकती हैं।

Also Read: Bridal Lehenga Designs: बनने वाली दुल्हन और दिखना है गॉर्जियस और डिफरेंट, पहनें ये यूनिक डिज़ाइन के लहंगे

Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
Advertisement
×