बॉलीवुड एक्ट्रेस कोइना मित्रा पर भारी मुसीबत, इस वजह से 6 महीने की हुई जेल
काफी समय से बॉलीवुड से दूर एक्ट्रेस कोइना मित्रा इन दिनों सुर्ख़ियों में है और अब खबर आ रही है कि एक चेक बाउंसिंग केस में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने कोइना को 6 महीने की सजा सुनाई है।
01:52 PM Jul 22, 2019 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
काफी समय से बॉलीवुड से दूर एक्ट्रेस कोइना मित्रा इन दिनों सुर्ख़ियों में है और अब खबर आ रही है कि एक चेक बाउंसिंग केस में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने कोइना को 6 महीने की सजा सुनाई है।
Advertisement
Advertisement

Advertisement
आपको बता दें ये मामला एक मॉडल पूनम सेठी द्वारा दर्ज कराया गया है और कोर्ट ने मामले पर फैसला सुनाते हुए कोइना को 1.64 लाख रुपये की राशि ब्याज सहित 4.64 लाख रुपये देने का आदेश भी दिया है।

जानकारी के मुताबिक़ ये मामला साल 2013 में पूनम सेठी ने कोइना के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। पूनम सेठी ने शिकायत में कहा था की फंड्स नहीं होने का कारण कोइना के चेक बाउंस हो गया था।

कोइना ने पूनम सेठी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को नकार दिया है और अब उन्होंने इस फैसले को हायर कोर्ट में चुनौती देने का भी फैसला किया है। हालांकि मजिस्ट्रेट कोर्ट ने कोइना की तरफ से दी गई दलीलों को खारिज कर दिया।

मामले के मुताबिक़ कोइना ने पूनम सेठी से करीब 22 लाख रुपये लिए थे और जब रकम वापस करने की बारी आयी तो कोइना द्वारा दिया गया 3 लाख रुपये का चेक बाउंस हो गया।

चेक बाउंस होने पर पूनम ने कोइना को लीगल नोटिस भेजा था पर जब कोइना की तरफ से कोई जवाब नहीं आया तो उन्होंने10 अक्टूबर 2013 में कोर्ट में कोइना के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। पूनम के मुताबिक पहले उन्होंने ये मामला कोर्ट के बाहर सुलझाने की कोशिश की थी।

वहीँ कोइना मित्रा का कहना है की पूनम सेठी की फाइनैंशल कंडिशन ही ऐसी नहीं है कि वह 22 लाख रुपये उधार दे सकें। साथ ही कोइना मित्रा ने पूनम पर उनके चेक चोरी करने का भी आरोप लगाया है। कोर्ट ने कोइना की सभी दलीलों को ख़ारिज करते हुए पूनम सेठी के पक्ष में फैसला सुनाया।

Join Channel