Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बॉलीवुड ने फिर चुराया पाकिस्तानी गाना, ओरिजिनल सिंगर ने करण जौहर को दी लीगल एक्शन लेने की धमकी

पाकिस्तानी गानों के चुराने का सिलसिला इंडियन म्यूजिशियन ने बही भी जारी रखा है और हाल फ़िलहाल का जो किस्सा आया है वो है करण जौहर से जुड़ा हुआ।

03:57 PM May 23, 2022 IST | Desk Team

पाकिस्तानी गानों के चुराने का सिलसिला इंडियन म्यूजिशियन ने बही भी जारी रखा है और हाल फ़िलहाल का जो किस्सा आया है वो है करण जौहर से जुड़ा हुआ।

पाकिस्तान के साथ हमेशा से ही इंडिया का छत्तीस का आंकड़ा है।  क्रिकेट का मैदान हो या फिर जंग का हमेशा ही पाकिस्तानियो को इंडिया से शिकस्त का सामना करना पड़ता है। इसी तरह हमारी फिल्म इंडस्ट्री भी हमेशा से ही पाकिस्तानी आर्टिस्ट को पछाड़ती आ रही है भले ही इंडियन म्यूजिक डायरेक्टर पाकिस्तानी म्यूजिक को चुराते हो लेकिन क्या ही फरक पड़ता है। उसमें भी अपने टैलेंट का तड़का लगाकर दर्शको से वाह वाही तो लूट ही लेते है। न सिर्फ पाकिस्तानी बल्कि कई बाहर की फिल्म इंडस्ट्रीज से इंडियन म्यूजिशियन गानों को चुराकर नए रूप में जनता को परोस चुके है। 
Advertisement
पाकिस्तानी गानों के चुराने का सिलसिला इंडियन म्यूजिशियन ने बही भी जारी रखा है और हाल फ़िलहाल का जो किस्सा आया है वो है करण जौहर से जुड़ा हुआ। दरअसल करण जौहर के प्रोडक्शन तले बनी फिल्म जुग जुग जियो का ट्रेलर लांच हो गया है जिसके साथ ही फिल्म में इस्तेमाल किया गया एक गाना भी सामने आ गया है।  उसी गाने को लेकर पाकिस्तानी सिंगर अबरार उल हक़ ने खड़ा कर दिया है ये नया शोशा। अबरार ने करण जौहर पर उनके गाने को चोरी करने का इलज़ाम लगाया है। 
फिल्म जुग जुग जियो का गाना ‘नच पंजाबन’ को लेकर अबरार ने ट्विटर पर लिखा की ये उनका 6th song है जो चोरी किया गया है। उन्होंने ये भी कहा की वह इसके लिए करण जौहर के खिलाफ लीगल एक्शन भी लेंगे। अबरार ने ये भी कहा की करण जौहर जैसे प्रोडूसर को ऐसा नहीं करना चाहिए।  
अबरार ने ट्वीटर पर कहा ‘ किसी भी भारतीय फिल्म के लिए “नच पंजाबन” को इस्तेमाल किया गया है और मेरा हर्जाने का दावा करने के लिए अदालत जाने का अधिकार सुरक्षित है। @karanjohar जैसे निर्माताओं को कॉपी गानों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यह मेरा छठा गाना है जिसे कॉपी किया जा रहा है जिसकी अनुमति कतई नहीं दी जाएगी। @DharmaMovies @karanjohar।”
यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले इसी साल पाकिस्तानी सिंगर हदीका कियानी ने भी इंडियन सिंगर कनिका कपूर पर उनका गाना ‘बूहे बारियाँ’ कॉपी करने और बिना क्रेडिट या परमिशन लिए इसे रिलीज़ करने का आरोप लगाया था।  न सिर्फ इतना बल्कि कई दशको से पाकिस्तानी सिंगर्स के गाने बॉलीवुड म्यूजिशियन चोरी कर अपने नाम से चला चुके है। अबरार के इस इलज़ाम पर अभी तक करण जौहर या फिल्म से जुड़े किसी भी अन्य कलाकार की कोई भी प्रतिक्रिया अभी सामने नहीं आई है। 
Advertisement
Next Article