Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भारत के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुँचने पर जोश में आये बॉलीवुड सेलिब्रिटीज, ऐसे दी बधाई !

अनुपम खेर और प्रीति जिंटा जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने 2019 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत द्वारा बांग्लादेश को हराने पर खुशी जाहिर करते हुए टीम इंडिया को बधाई दी।

09:43 AM Jul 03, 2019 IST | Ujjwal Jain

अनुपम खेर और प्रीति जिंटा जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने 2019 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत द्वारा बांग्लादेश को हराने पर खुशी जाहिर करते हुए टीम इंडिया को बधाई दी।

भारत ने मंगलवार को एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर बांग्लादेश को 28 रनों से हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली। इस जीत के साथ भारत ने विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी और भी मजबूत कर दी है। 
Advertisement
अनुपम खेर और प्रीति जिंटा जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने 2019 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत द्वारा बांग्लादेश को हराने पर खुशी जाहिर करते हुए टीम इंडिया को बधाई दी। 
प्रीति जिंटा ने ट्वीट किया, “सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को बधाई।” 
मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने भी भारतीय टीम की इस जीत पर अपने ट्वीट में लिखा लिखा, “भारत माता की जय।”
रवीना टंडन ने भी ‘जय हिंद’ के साथ टीम का उत्साहवर्धन किया। 
फिल्म निर्माता अनिल शर्मा ने कहा, “जसप्रीत बुमराह के मैजिक ने दिन जीत लिया..बधाई। भारत सेमीफाइनल में..जीत की राह पर..वर्ल्ड कप 2019 अब हमसे दूर नहीं।”
अभिनेत्री निमरत कौर ने भी इस पर उत्साह जाहिर करते हुए कहा, “इंडिया!!! बहुत-बहुत बधाई टीम इंडिया और अब सेमीफाइनल!”
गायक गुरु रंधावा भी इस जीत को मनाने के मूड में दिखाई दिए, उन्होंने ट्वीट किया, “हमने इसे जीत लिया। अब सेमीज पर नजर। हैशटैग टीम इंडिया।”

सलमान खान के वीडियो हो रहे है सोशल मीडिया पर वायरल, कभी बंदर को पीला रहे पानी तो कभी कर रहे है चित्रकारी !

Advertisement
Next Article