जोमैटो मामले में कूदे बॉलीवुड के सितारे, ग्राहक को लताड़ लगाते हुए कहा - ठंड रख, जो खाना है, खा ले
बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और स्वरा भास्कर ने जोमैटो के जवाब की तारीफ की है। ऋचा चड्ढा ने ग्राहक अमित शुक्ला के ट्वीट पर करारा जवाब दिया है और वहीं स्वरा भास्कर ने जोमैटो के फाउंडर दीपेंदर गोयल की तारीफ की है।
11:10 AM Aug 01, 2019 IST | Ujjwal Jain
इन दिनों फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो के डिलिवरी बॉय का मामला काफी सुर्ख़ियों में है और अब सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। जहाँ एक तरह जोमैटो की खूब तारीफ की जा रही है वहीं इस ग्राहक अमित शुक्ला की सोच को संकीर्ण बताकर आलोचना की जा रही है।
Advertisement
आपको बता दें ये मामला शुरू हुआ था जब एक ग्राहक अमित शुक्ला ने डिलिवरी बॉय के गैर हिन्दू होने पर खाना लेने से मना कर दिया था और ट्विटर पर जोमैटो से ये शिकायत की थी की वो खाना लेकर किसी हिन्दू डिलिवरी बॉय को भेजे।
इस शिकायत पर कंपनी ने उन्हें जवाब देते हुए ट्वीट किया ‘खाने का कोई धर्म नहीं, खाना अपने आप में धर्म है।’ कंपनी के इस जवाब को सबने सराहा और तारीफ की। इसके बाद ये मामला तूल पकड़ता चला गया।
अब बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने ग्राहक को ट्वीट के माध्यम से करारा जवाब दिया है और अमित शुक्ला के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा, ‘ज्यादा नफरत नहीं करते, एसिडिटी हो जाती है। ठंड रख, जो खाना है खा ले, एनाउंस क्यूं करता है। ट्विटर पर थाली चम्मच लेकर शोर ही मचाता है। असल में थाली चम्मच नहीं मिलता खाना खाने के लिए दोस्त।’
हर मुद्दे पर बेबाक राय रखने वाली एक्ट्रेस स्वारा भास्कर ने जोमैटो के फाउंडर दीपेंदर गोयल को सराहना करते हुए ट्वीट किया , ” असली भारतीयता के विचार और भारतीयों के मूल कर्तव्य का साथ देने के लिए आपका शुक्रिया। आप एक सच्चे भारतीय नागरिक और देशभक्त है।
एक्ट्रेस गौहर खान ने भी जोमैटो की तारीफ करते हुए ट्वीट किया और लिखा, ” मुझे जोमैटो पर गर्व, और मैं आपकी सर्विस का इस्तेमाल कर रही हूं और गोल्ड मेंबर बनने जा रही हूं। लव एंड रेसपेक्ट। बॉलीवुड सेलेब्स के साथ साथ हजारों लोग ने जोमैटो और दीपेंदर गोयल के ट्वीट की तारीफ की है।
Advertisement