Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Bollywood Celebs Real Name: Salman Khan से लेकर Katrina Kaif तक, क्या हैं इन सेलेब्स के असली नाम?

07:32 AM Nov 19, 2024 IST | Anjali Dahiya

Advertisement

सलमान खान इंडस्ट्री का वो नाम हैं जिन्हें लगभग हर पीढ़ी का इंसान जानता है, लेकिन क्या आप उनका असली नाम जानते हैं?

हमें पता है नहीं जानते होंगे क्योंकि कुछ ही लोगों को पता है, दरअसल उनका असली नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है

बॉलीवुड में बार्बी डॉल कही जाने वाली कैटरीना कैफ अब विक्की कौशल की पत्नी हैं

वो इंडस्ट्री में कैटरीना के नाम से फेमस हैं, लेकिन ये उनका असली नाम नहीं है, दरअसल एक्ट्रेस का रियल नाम केट टरकोटे है

अब बात कर लेते हैं शाहिद कपूर की और उनके नाम की, अभिनेता ने इसी नाम से इंडस्ट्री में पहचान पाई है, लेकिन उनका असली नाम शाहिद खट्टर है जो ईशान खट्टर के सौतेले भाई हैं

जानकारी के लिए बता दें कि शाहिद की मां नीलीमा अजीम ने राजेश खट्टर से शादी की थी, इसलिए शाहिद के नाम के पीछे खट्टर लगा था

लेकिन उन्होंने बाद में अपने असली पिता यानी पंकज कपूर का सरनेम ही अपनाया

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ने भी एक समय में अपने नाम का सिक्का जमाया हुआ था

मगर उनका असली नाम कुछ और है। जी हां वो साउथ इंडियन थीं और उनका रियल नेम श्री अम्मा यंगर अय्यपन था

धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आते ही हिट हो जाती हैं, लेकिन आपको कहा जाए कि जिस नाम से वो फेमस हैं वो उनका असली नाम नहीं है तो क्या आप यकीन करेंगे?

जी हां, उनके माता-पिता ने उनका नाम अजय सिंह देओल रखा था

एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, बेशक वो अब फिल्मों में नहीं आती हैं

लेकिन रियलिटी शो और इवेंट में नजर आती रहती हैं, उनका असली नाम भानुरेखा गणेशन है

बोल्डनेस के लिए जानी जाने वाली मर्डर फेम एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत का असली नाम रीमा लांबा है

उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके माता-पिता की बदनामी न हो इसलिए उन्होंने घर छोड़ने के साथ नाम भी छोड़ दिया

Advertisement
Next Article