Bollywood Celebs Wishes PM Modi: Kangana Ranaut से लेकर Hema Malini तक, इन सितारों ने अनोखे अंदाज में दी PM Modi को जन्मदिन की बधाई
शाहरुख ने शेयर किया वीडियो मैसेज
शाहरुख खान ने वीडियो मैसेज में कहा- 'आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस पर मैं उनको अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और आपका जो सफर रहा है, जर्नी रही है, जो आपकी कहानी है, एक छोटे से शहर से लेकर ग्लोबल स्टेज तक वो बहुत ही ज्यादा इंस्पायरिंग इस कहानी में आपका डिसिप्लिन, आपकी मेहनत और अपने देश के प्रति डेडिकेशन दिखाई पड़ता है। 75 साल की उम्र में जो आपकी एनर्जी है, वो हम जैसे जवान लोग को पीछे छोड़ देती है.' वहीं, शाहरुख ने पीएम मोदी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
#WATCH | On PM Modi's 75th birthday, Superstar Shah Rukh Khan says, "Today, on the occasion of PM Modi's 75th birthday, I extend my best wishes to him. Your journey from a small city to the global stage has been very inspiring. Your discipline, hard work and dedication towards… pic.twitter.com/p8wRc2pDzz
— ANI (@ANI) September 17, 2025
Kangana Ranaut की शेयर की फोटो

अनुपम खेर ने कहा- मैं आपको बहुत दिनों से जानता हूं

अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि वो पीएम मोदी को गुजरात के मुख्यमंत्री के समय से जानते है। पुराने दिनों को याद करते हुए अभिनेता ने पीएम को जन्मदिन की बधाई दी और लंबी उम्र की कामना की।
आलिया भट्ट ने शेयर की वीडियो
#WATCH | On PM Modi's 75th birthday, Actor Alia Bhatt says, "Wishing you a very happy birthday, Prime Minister Narendra Modi ji. May your leadership continue to shape the future of our great nation and lead us towards even more progress..." pic.twitter.com/KO0uatLcku
— ANI (@ANI) September 17, 2025
रितेश देशमुख ने लिखा- ईश्वर आपको उत्तम
Wishing our Honourable Prime Minister Shri @narendramodi ji a very Happy 75th Birthday - May god bless you with great health and long life sir ….. #HappyBirthdayModiji pic.twitter.com/v5HZoLwM17
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) September 17, 2025
रितेश देशमुख ने लिखा- 'हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी को उनके 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं - ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य और लंबी आयु प्रदान करें सर.'
Bollywood Celebs Wishes PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा है और देश-दुनिया से लोग उन्हें शुभकामनाएं भेज रहे हैं। शाहरुख खान और आलिया भट्ट जैसे सितारों ने सोशल मीडिया के ज़रिए उन्हें बधाई दी। उन्होंने उनके स्वास्थ्य, खुशहाली और लंबी उम्र की कामना की और उनके सफ़र और नेतृत्व की सराहना की।
Bollywood Celebs Wishes PM Modi
Hema Malini ने दी जन्मदिन की बधाई
हेमा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मोदी जी। आज आपके 75वें जन्मदिन पर, मैं आपको अपने परिवार, और समस्त बृजवासियों की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं। मैं भगवान कृष्ण से आपके स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करती हूं। माननीय प्रधानमंत्री जी, हमें आप पर गर्व है।' देश की बेहतरी में प्रधानमंत्री मोदी के योगदान की प्रशंसा करते हुए, 'ड्रीम गर्ल' ने आगे कहा, 'जब से आपने देश की कमान संभाली है, देश में सकारात्मक बदलाव आए हैं और हर क्षेत्र में प्रगति हो रही है। इतने कम समय में आपने भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक नई पहचान दिलाई है। मैं पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल से ही आपके साथ जुड़ी हुई हूं। जब आप गुजरात के मुख्यमंत्री बने, तो मुझे दोनों बार राज्य में चुनाव प्रचार करने का मौका मिला।'
View this post on Instagram