माधवन के बेटे के गोल्ड जितने पर बॉलीवुड ने दी बधाई, प्रीटी ज़िंटा ने दिया ये reaction
बीते कुछ दिनों से फिल्म एक्टर आर माधवन के घर बधाइयों का सिलसिला लगा हुआ है। उनके बेटे ने वेदांत माधवन ने डेनिश ओपन स्विमिंग इवेंट में गोल्ड जीता है। तभी से उनके फॅमिली,फ्रेंड्स और बॉलीवुड स्टार्स भी माधवन को बधाइयाँ दे रहे है। उनके फिल्मी फ्रेंड्स में से अभिषेक बच्चन और भी कई जाने माने अभिनेताओं ने उन्हें बधाई दी है।
01:27 PM Apr 23, 2022 IST | Desk Team
बीते कुछ दिनों से फिल्म एक्टर आर माधवन के घर बधाइयों का सिलसिला लगा हुआ है। उनके बेटे ने वेदांत माधवन ने डेनिश ओपन स्विमिंग इवेंट में गोल्ड जीता है। तभी से उनके फॅमिली,फ्रेंड्स और बॉलीवुड स्टार्स भी माधवन को बधाइयाँ दे रहे है। उनके फिल्मी फ्रेंड्स में से अभिषेक बच्चन और भी कई जाने माने अभिनेताओं ने उन्हें बधाई दी है।
Advertisement
वही दूसरी तरफ फैंस भी माधवन को बधाई दे रहे है और बाकि के बॉलीवुड स्टार्स को ट्रोल कर रहे है। फैंस ने माधवन के बेटे को appreciate करते है बॉलीवुड स्टारकिड्स पर निशाना साधते हुए उन्हें नशेड़ी और बेकार बता रहे है। फैंस का कहना है की माधवन ने अपने बेटे की परवरिश काफी अच्छी की है और वह आज भी अपनी संस्कृति से जुड़े है।
आर माधवन और उनकी पत्नी की तारीफे करते हुए प्रीटी ज़िंटा ने भी दोनों को बेटे की जीत की बधाई दी है। यही नहीं प्रीटी ज़िंटा ने कहा है की बेटे वेदांत की इस सफलता का पूरा श्रेय माँ सरिता को दिया है। ट्वीटर पर पोस्ट डालते हुए प्रीटी ने लिखा “वाहह ! यह बहुत ही ख़ुशी की खबर है। माधवन और सरिता आपको बधाई। काफी अच्छा लग रहा है वेदांत को ऐसे आगे बढ़ता देख कर। भगवन उसे और सफल बनाये , खुश रखे और मेरा प्यार। आप दोनों ने काफी अच्छा काम किया है। शब्बाश !!”
कुछ दिन पहले आर माधवन ने इंस्टाग्राम पर बेटे की जीत का वीडियो डालते हुए लिखा था ” एक बार फिर जीत की श्रंखला आगे बढ़ाते हुए, मेरे बेटे ने आज फिर डेनमार्क में गोल्ड जीता है। “
इस वीडियो के बाद से बॉलीवुड स्टार्स ने रियेक्ट करना शुरू कर दिया था। प्रियंका चोपड़ा ने भी ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए माधवन को बधाइयाँ दी थी। जिसके जवाब में माधवन ने भी ट्वीट करके शुक्रिया जज़ीर किया था। माधवन ने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट शेयर की थी जिसके जवाब में किरन खेर के बेटे सिकंदर खेर ने बधाई थी तो वही फिल्म एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने भी माधवन को बेटे की जीत पर शुभकामनाये दी।
Advertisement