For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bollywood Holi Songs: इन फिल्मों में धूमधाम से मनाया गया होली का त्योहार, ब्लॉकबस्टर रहे गाने

05:30 AM Mar 13, 2025 IST | Anjali Dahiya
bollywood holi songs  इन फिल्मों में धूमधाम से मनाया गया होली का त्योहार  ब्लॉकबस्टर रहे गाने

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम यश चोपड़ा की क्लासिक फिल्म ‘सिलसिला’ का है, जिसमें “रंग बरसे” गाने के साथ होली का त्योहार मनाया गया था

इसमें अमिताभ बच्चन और रेखा की केमिस्ट्री ने चार चांद लगा दिए थे, इस गाने के बिना आज भी लोगों के लिए होली का त्योहार अधूरा है

संजय लीला भंसाली की इस फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण को गाने “लहू मुंह लग गया” में होली खेलते हुए देखा गया था

दोनों का ये गाना भी ब्लॉकबस्टर हिट है, रणवीर और दीपिका की शानदार केमिस्ट्री वाला ये गाना भी उस वक्त में ब्लॉकबस्टर हिट रहा था, जिसे आज भी दर्शक खूब पसंद करते है

शाहरुख खान और जूही चावला की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘डर’ में भी होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया था, फिल्म का गाना “अंग से अंग लगाना” भी लोगों को खासा पसंद है

रमेश सिप्पी की आइकॉनिक फिल्म ‘शोले’ और इसका गाना “होली के दिन दिल खिल जाते हैं” भी फैंस का खासा फेवरेट है, इसके बिना भी रंगों का त्योहार सभी के लिए अधूरा है

फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ में भी होली की धूम देखने को मिली, इसमें गाना “बलम पिचकारी” दिखाया गया था

जिसमें रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने जमकर होली खोली खेली थी, ये गाना भी होली पार्टी में खूब बजता है

अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी का गाना “होली खेले रघुबीरा” के बिना भी ये त्योहार अधूरा है, ये गाना फिल्म ‘बागबान’ का है, फिल्म और गाना दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहे थे

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×