Badshah के माफी मांगने के 2 महीने बाद Honey Singh ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'दोस्त होता तो...'
बादशाह की माफी मांगने पर बोले हनी सिंह
आगे बादशाह के माफी मांगने पर हनी सिंह ने कहा, 'क्या किसी के पास इस बात के आलाव कोई और बात नहीं है चर्चा करने के लिए। एक आदमी कितने साल तक मेरे बारे में बोलता रहा, फिर एक दिन माफी मांग ली। मैं क्या बोलूं उसके बारे में इसलिए इस बारे में मुझे बात करना जरूरी नहीं लगता है। मेरा उससे कोई लेना-देना नहीं है... मैं तो उसको कोई इम्पोर्टेंस ही नहीं देता हूं वह कभी मेरा दोस्त नहीं था। अगर मेरा दोस्त होता तब कोई बात होती तो अलग बात थी।'
AdvertisementHoney Singh और Badshah पिछले कुछ समय से अपने रिश्तों को लेकर खूब चर्चा में रहे हैं। कई बार दोनों को लेकर उनके बीच चल रही अनबन और विवाद की खबरें सामने आती रहती है, जिस ने उनके फैंस को भी हैरान कर दिया था। वहीं रैपर Badshah ने कुछ वक्त पहले ही Honey Singh से माफी मांगी थी और अपने 15 साल पुराने झगड़े को खत्म करने की हिंट दी। Badshah ने पब्लिकली हनी सिंह से माफी मांगते हुए कहा था कि उनके बीच कुछ गलतफहमियां थी, लेकिन वो अब ये दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं। वहीं बादशाह के माफी मांगने के बाद पहली बार हनी सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
View this post on Instagram
हनी सिंह के बारे में
'ब्लू आइज', 'देसी कलाकार', 'हाई हील्स' और 'लुंगी डांस' जैसे पॉपुलर गानों के लिए मशहूर हनी सिंह ने अपने करियर की शुरुआत 2003 में सेशन और रिकॉर्डिंग आर्टिस्ट के तौर पर की थी।