For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Badshah के माफी मांगने के 2 महीने बाद Honey Singh ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'दोस्त होता तो...'

11:20 AM Jul 26, 2024 IST | Anjali Dahiya
badshah के माफी मांगने के 2 महीने बाद honey singh ने तोड़ी चुप्पी  बोले   दोस्त होता तो

बादशाह की माफी मांगने पर बोले हनी सिंह

आगे बादशाह के माफी मांगने पर हनी सिंह ने कहा, 'क्या किसी के पास इस बात के आलाव कोई और बात नहीं है चर्चा करने के लिए। एक आदमी कितने साल तक मेरे बारे में बोलता रहा, फिर एक दिन माफी मांग ली। मैं क्या बोलूं उसके बारे में इसलिए इस बारे में मुझे बात करना जरूरी नहीं लगता है। मेरा उससे कोई लेना-देना नहीं है... मैं तो उसको कोई इम्पोर्टेंस ही नहीं देता हूं वह कभी मेरा दोस्त नहीं था। अगर मेरा दोस्त होता तब कोई बात होती तो अलग बात थी।'

 

Advertisement

Honey Singh और Badshah पिछले कुछ समय से अपने रिश्तों को लेकर खूब चर्चा में रहे हैं। कई बार दोनों को लेकर उनके बीच चल रही अनबन और विवाद की खबरें सामने आती रहती है, जिस ने उनके फैंस को भी हैरान कर दिया था। वहीं रैपर Badshah ने कुछ वक्त पहले ही  Honey Singh से माफी मांगी थी और अपने 15 साल पुराने झगड़े को खत्म करने की हिंट दी। Badshah ने पब्लिकली हनी सिंह से माफी मांगते हुए कहा था कि उनके बीच कुछ गलतफहमियां थी, लेकिन वो अब ये दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं। वहीं बादशाह के माफी मांगने के बाद पहली बार हनी सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

हनी सिंह ने बादशाह संग अपनी लड़ाई पर तोड़ी चुप्पी

न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में यो यो हनी से जब उनके और बादशाह के आपसी मतभेदों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसके बाद दोनों के फैस के बीच एक बार फिर खलबली मच गई है। यो यो हनी सिंह ने कहा कि, 'यार... मुझे ये बात बिल्कुल समझ नहीं आती है कि मैंने आज तक किसी के बारे में कुछ भी गलत नहीं बोला। वहीं कुछ लोग कहते हैं कि फॉल आउट हुआ। मुझे समझ नहीं आता कि लोग क्यों हनी सिंह-बादशाह की लड़ाई के बारे में इतना बात कर रहे हैं।'

View this post on Instagram

 

A post shared by Yo Yo Honey Singh (@yoyohoneysingh)

हनी सिंह के बारे में 

'ब्लू आइज', 'देसी कलाकार', 'हाई हील्स' और 'लुंगी डांस' जैसे पॉपुलर गानों के लिए मशहूर हनी सिंह ने अपने करियर की शुरुआत 2003 में सेशन और रिकॉर्डिंग आर्टिस्ट के तौर पर की थी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Whatsapp share facebook share tweet button koo share telegram share Native Share
Advertisement
×