For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'सरफिरा' के बाद अब फिल्म 'खेल खेल में' नजर आएंगे Akshay Kumar, सफेद बालों में दिखेंगे 'खिलाड़ी'

11:35 AM Jul 24, 2024 IST | Priya Mishra
 सरफिरा  के बाद अब फिल्म  खेल खेल में  नजर आएंगे akshay kumar  सफेद बालों में दिखेंगे  खिलाड़ी

अपकमिंग मल्टीस्टारर फिल्म 'खेल खेल में' के निर्माताओं ने मंगलवार को फिल्‍म का एक मोशन पोस्टर शेयर किया है, जिससे पता चलता है कि फिल्म हास्य और दिलचस्प बातचीत से भरपूर है। पोस्टर में अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, एमी विर्क, आदित्य सील, प्रज्ञा जायसवाल और फरदीन खान को खुलकर हंसते हुए दिखाया गया है।

पोस्टर में देखा जा सकता है कि सभी स्‍टार कुछ छिपाने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि वे अपने होठों पर उंगली रखकर चुप रहने का इशारा कर रहे हैं। फिल्म को हंसी-मजाक वाले पलों और दिल को छू लेने वाले कुछ दृश्यों का एक शानदार मिश्रण दिखाया गया है।

फिल्म इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

'खेल खेल में' 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। 'खेल खेल में' अब बॉक्स ऑफिस पर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव फिल्म 'स्त्री 2' टक्कर देगी, जो उसी दिन रिलीज हो रही है। गुलशन कुमार, टी-सीरीज और वकाऊ फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत 'खेल खेल में' टी-सीरीज, वकाऊ फिल्म्स और केकेएम फिल्म प्रोडक्शन की फिल्म है।यह मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विपुल डी. शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, शशिकांत सिन्हा और अजय राय द्वारा निर्मित है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं मुदस्सर अजीज

मुदस्सर अजीज इससे पहले कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं, जिनमें 'डबल एक्सएल' (2022), 'पति पत्नी और वो' (2019), 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' (2018), 'जिया और जिया' (2017), 'हैप्पी भाग जाएगी' (2016), 'दूल्हा मिल गया' (2010 ), 'शोबिज' (2007), 'जिंदगी रॉक्स' (2006) और 'दिल दिया है' (2006) जैसी सफल फिल्में शामिल हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Priya Mishra

View all posts

Advertisement
×