India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

'The Signature' मूवी की रिलीज़ के बाद Anupam Kher ने पंजाब केसरी से की खास बात, कहा- किसी को न करना पड़े ये ‘सिगनेचर’

05:33 PM Oct 04, 2024 IST
Advertisement

बुजुर्ग सामान होते हैं, क्या एक उम्र बीत जाने के बाद वो किसी लायक नहीं रह जाते? जिन्होंने हमारी जिंदगी बनाने में उम्र बिता दी उनकी जिंदगी क्या महज कागज पर एक सिग्नेचर की मोहताज रह गई है, कुछ फिल्में सिर्फ फिल्में नहीं होती, एक जबरदात अहसास होती हैं, वो आपको बदलने का माद्दा रखती हैं, जी5 पर आई सिग्नेचर वैसी ही फिल्म है और ये फिल्म बताती है कि हम किस्मत वाले हैं जो Anupam Kher जैसे शानदार एक्टर के दौर में जी रहे हैं, उनका काम देख रहे हैं, ये अपने आप में खुशकिस्मती ही है,वहीं पंजाब केसरी के साथ खास बात-चीत में Anupam Kher ने अपनी आने वाली फिल्म को लेकर कई खुलासे किए।

HIGHLIGHTS

 फिल्म सिग्नेचर के पॉजिटिव रिस्पॉन्स को लेकर क्या बोलें Anupam Kher?

इसके बारे में बात करते हुए अनुपम खेर ने बताया कि जब इस तरह से ऑडियंस का प्यार मिलता है और मूवी को इतनी प्रशंसा मिलती है तो इसे एक एक्टर को काफ़ी ज़्यादा प्रोत्साहन मिलता है, आगे उन्होंने बात करते हुए कहा कि यह फ़िल्म लागों को सोचने पर मजबूर कर देगी और वो इस फ़िल्म से काफ़ी ज़्यादा रिलेट कर पाएंगे
आख़िर उन्होंने कहानी के बारे में बात करते हुए कहा कि यह कहानी एक कॉमन के बारे में जिसकी भी वेंटिलेटर पर होती है और कैसे ज़िंदा रखने के लिए डॉक्टरों को पैसे देने के लिए और हॉस्पिटल्स का बिल भरने के लिए अपनी पूरी ज़मीन जायदाद भेजकर उनके पैसे चुकाता है ।

आप जब कोई रिलेटिव करैक्टर प्ले करते हैं तो उसके बाद ऑडियंस आपके साथ बहुत ज़्यादा कनेक्ट कर पाती हैं तो उस तरह का प्यार जो आपको ऑडियंस से मिलता है तो आपको कैसा महसूस होता है ?

इस पर बात करते हुए अनुपम खेर ने कहा कि कॉमन मैन को पोर्ट्रे करना स्क्रीन पर काफ़ी ज़्यादा मुश्किल होता है सबसे ज़्यादा डिफिकल्ट तब होता है जब आप किसी कॉमन मैन का करैक्टर प्ले कर रहे हो और ऑडियंस से कनेक्ट करना हो उन्होंने आगे बात करते हुए यह भी कहा कि वह भी एक मिडल क्लास फ़ैमिली से आते हैं वो एक आम आदमी रह चुके तो उससे उनको ऐसे में काफ़ी आसानी होती है।
उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि,"मैंने कई फ़िल्मों में कॉमन मैन का किरदार किया है तो मैं जानते हूँ और अच्छे से समझते हैं कि आम आदमी को किस तरह से स्क्रीन पर उभार कर दिखाना है।"

आज कल की जनरेशन जिस तरह से रिश्तों को निभाती है उसको लेकर आपके क्या व्यूज़ है?

इस पर बात करते हुए अनुपम खेर ने बताया कि आज की जेनरेशन का सोशल मीडिया के साथ ज़्यादा लगाव है अपने इमोशंस को शुरू करने के लिए आज की जेनरेशन सोशल मीडिया की हेल्प लेती वहीं पहले की जनरेशन इसे सामने से बयान करती थी ।

पंजाब केसरी के दर्शकों के लिए आप क्या मैसेज देना चाहेंगे ?

वहीं इस पर बात करते हुए अनुपम खेर ने बताया कि पंजाब केसरी की सीएमडी श्रीमती किरण चोपड़ा जी उनकी काफ़ी अच्छी दोस्त हैं और आगे उन्होंने यह भी बताया कि उनके पिता किस तरह शुरू से ही पंजाब केसरी के अख़बार को पढ़ा करते थे और साथ ही उन्होंने पंजाब केसरी के सभी दर्शकों को यह मेसेज दिया कि उनकी फ़िल्म सिग्नेचर को ज़रूर देखें और फ़िल्म को ही अपना ख़ूब सारा प्यार दे

कहाँ देख सकते हैं फ़िल्म सिग्नेचर ?

वहीं इंटरव्यू के दौरान अनुपम खेर ने पंजाब केसरी के साथ बातचीत करते हुए यह भी बताया कि उनके Signature Zee 5 पर प्रीमियर हो चुकी है और सभी ऑडियंस उसे देख सकती है और उसके साथ अच्छे से कनेक्ट भी कर पाएंगे।

Advertisement
Next Article