Armaan Malik ने Vishal Pandey के पिता के बारे में किया शॉकिंग कमेंट, भड़के दर्शक
विशाल पांडे के कमेंट पर भड़के अरमान मलिक
'बिग बॉस ओटीटी 3' के हालिया एपिसोड में, लवकेश कटारिया ने विशाल पांडे द्वारा अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक के बारे में किए गए कमेंट को लेकर फिर से खुलासा किया है, जिससे यूट्यूबर भड़क गए। लवकेश ने बताया कि विशाल ने एक बार कृतिका के साथ अरमान के रिश्ते की ओर इशारा करते हुए कहा था, 'भैया भाग्यशाली है।' इससे सभी हैरान रह गए। हालांकि, विशाल ने दावा किया कि उन्होंने ऐसा कृतिका के अरमान के प्रति केयरिंग नेचर को देखकर कहा था, लेकिन यूट्यूबर ने अपना आपा खो दिया और विशाल पांडे से भिड़ गए।
AdvertisementArmaan Malik 'बिग बॉस ओटीटी 3' के सबसे मजबूत प्रतियोगियों में से एक हैं। वह पहले ही दिन से सुर्खियों में बने हुए हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी दोनों पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ शो में एंट्री की थी। वहीं पायल को शो से जल्दी बाहर होना पड़ा जबकि कृतिका-Armaan Malik के साथ बिग बॉस के घर में अभी भी हैं। कृतिका पर कमेंट करने के बाद से से Vishal Pandey खूब चर्चा में बने हुए हैं, जिसकी वजह से शो में कोहराम मच गया था। खैर, एक बार फिर ये मामला सुर्खियों में आ गया जब Armaan Malik को विशाल के चौंकाने वाले कमेंट के बारे में पता चला, जिसके बाद उन्होंने उनके पिता को लेकर शॉकिंग बयान दिया।
View this post on Instagram
दर्शकों ने अरमान की लगाई क्लास
सोशल मीडिया पर अरमान मलिक के इस वीडियो के वायरल होते ही लोग भड़ गए और उन्हें ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने कमेंट किया है, 'किसी के पिता के लिए ऐसा नहीं बोलना चाहिए।' एक ने लिखा है, 'दोस्त ही खराब हैं विशाल के नहीं तो किसी को ये सब बोलने का मौका नहीं मिलता।' एक ने लिखा है, 'अरमान को तमीज से बोलना चाहिए हर किसी के पिता की रिस्पेक्ट करनी चाहिए। बता दें कि शो में आए दिन अरमान मलिक और विशाल पांडे में लड़ाई देखने को मिल रीह है।