'Bhool Bhulaiyaa 3’ का धांसू टीजर हुआ रिलीज, चुड़ैल बनीं मंजुलिका से होगा रूह बाबा का सामना
03:27 PM Sep 27, 2024 IST
टीजर को किया जा रहा बेहद पसंद
टीजर में तृप्ति डिमरी ठंडी हवा के झोंके की तरह लगीं. वे कार्तिक की प्रेमिका का किरदार निभा रही हैं. टीज़र में राजपाल यादव, संजय मिश्रा और अश्विनी कालसेकर भी नज़र आ रहे हैं. पॉपुलर ट्रैक अमी जे तोमर और बैकग्राउंड में टाइटल ट्रैक का इस्तेमाल करने के साथ म्यूजिक टीज़र का प्लस पॉइंट है. वहीं भूल भुलैया 3 की पहली झलक मिलते ही फैंस की एक्साइटमेंट भी बढ़ गई है. टीजर को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
View this post on Instagram
कब रिलीज होगी 'भुल भुलैया 3'
अनीस बज़्मी द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और मुराद खेतानी द्वारा निर्मित, भूल भुलैया 3 दिवाली 2024 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग आकाश कौशिक द्वारा लिखे गए हैं. ये फिल्म एक और बड़े प्रोजेक्ट, कॉप यूनिवर्स की फिल्म सिंघम अगेन के साथ क्लैश करेगी.
Advertisement