For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bigg Boss Ott 3 Winner: 'बिग बॉस ओटीटी 3' की विनर बनीं सना मकबूल, रैपर नेजी बने रनर अप

12:34 AM Aug 03, 2024 IST
bigg boss ott 3 winner   बिग बॉस ओटीटी 3  की विनर बनीं सना मकबूल  रैपर नेजी बने रनर अप

Bigg Boss Ott 3 Winner: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 को अपना फाइनल विनर मिल गया है। 6 हफ्तों के इंतजार के बाद टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल ने शो की ट्रॉफी को जीत लिया है। रैपर नेजी फर्स्ट और रणवीर शौरी सेकंड रनरअप रहे। सना को 25 लाख प्राइज मनी मिली है। बिग बॉस ओटीटी सीजन का खिताब जितने के बाद वो बहुत इमोशनल हुई और अपनी मां के गले लगीं।

इस सीजन के काफी कुछ रहा नया

डेढ़ महीने बिग बॉस के घर में हाई वाल्टेज ड्रामा हुआ। मेकर्स ने इस सीजन काफी कुछ नया किया। 17 साल में पहली बार हुआ जब कोई बाहरवाला भी शो का हिस्सा था। मोबाइल फोन दिए गए, घरवालों में खूब लड़ाइयां हुई, किसी को थप्पड़ भी पड़ा। भाभी सुंदर लगती है.. इस डायलॉग को लेकर शो के अंदर और बाहर खूब बवाल हुआ। अनिल कपूर की होस्टिंग में ये शो सक्सेसफुल रहा।

विनर बनते ही इमोशनल हुई सना

बिग बॉस ओटीटी 3 को टॉप 2 सना और नेजी रहे। अनिल कपूर ने दोनों को स्टेज पर देखकर सभी घरवाले के चेहरे खुशी से खिल उठे। इसके बाद अनिल कपूर ने दोनों का हाथ थाम कर विनर का नाम अनाउंस किया। अनिल कपूर ने जैसे ही सना मकबूल का नाम लिया सना को विश्वास ही नहीं हुआ की वो फाइनली बिग बॉस ओटीटी 3 का खिताब जीत गई है। सना के विनर बनते ही नेजी ने उन्हें गले लगाकर उन्हें बधाई दी। सना जहां इस सीजन की विनर बनीं तो वहीं नेजी बिग बॉस ओटीटी के फर्स्ट रनरअप रहे।

यह 17 कंटेस्टेंट आए थे शो में

बिग बॉस ओटीटी 3 जो कि पूरे 6 हफ्तों तक चला। इस शो में 16 कंटेस्टेंट ने एंट्री की थी। इस लिस्ट में सना मकबूल, साई केतन, रैपर नेजी, रणवीर शौरी, कृतिका मलिक, लवकेश कटारिया, अरमान मलिक, विशाल पांडे, शिवानी कुमारी, नीरज गोयत, पायल मलिक, मुनीषा खटवानी, चंद्रिका दीक्षित, पॉलोमी दास, दीपक चौरसिया, सना सुल्तान नाम शामिल है। शो में बतौर वाइल्ड कार्ड अदनान शेख ने एंट्री की थी, जो एक हफ्ते में ही बाहर हो गए थे।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप  हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×