For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

शराब के लिए Govinda की पत्नी Sunita Ahuja ने बदला था धर्म, जानिए क्या है पूरी कहानी

11:35 AM Sep 21, 2024 IST
शराब के लिए govinda की पत्नी sunita ahuja ने बदला था धर्म  जानिए क्या है पूरी कहानी

गोविंदा (Govinda)की पत्नी सुनीता आहूजा इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में सुपरस्टार की पत्नी ने एक ऐसा खुलासा किया है जिसने सभी को चौंका दिया है। सुनीता आहूजा ने कहा कि जब वह स्कूल में थीं, तो उन्होंने शराब पीने के लिए अपना धर्म बदल लिया था।

  • गोविंदा की पत्नी ने अपनाया था ईसाई धर्म, शराब पीने की चाह में सुनीता आहूजा ने लिया फैसला
  • सुनीता ने कहा कि वह अभी भी ईसाई धर्म का पालन करती हैं और शनिवार को जाती हैं चर्च

 

कुछ दिनों पहले सुनीता आहूजा ने एक पॉडकास्ट में कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह से मतभेदों से लेकर बिग बॉस के घर में एंट्री करने तक हर बात पर अपने विचार रखे थे। इस इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने यह भी बताया कि जब वह छोटी थी तो उन्होंने स्कूल टाइम में ही अपने माता-पिता को बताए बिना अपना धर्म बदल लिया था, जिसका वह आज भी पालन करती हैं।

1987 में कपल की हुई थी शादी

गोविंदा ने 1987 में सुनीता आहूजा से शादी की थी। यह जोड़ा एक दूसरे को 40 साल से भी ज़्यादा समय से जानता है और आज भी साथ है। सुनीता, जो शोबिज़ से दूर रहती हैं, अपने बेबाक व्यक्तित्व और बेबाक स्वभाव के लिए जानी जाती हैं। वह कभी भी अपनी बात को नहीं दबाती हैं और पिछले कई सालों से गोविंदा के साथ इवेंट्स और इंटरव्यू में देखी जाती रही हैं। एक अमीर परिवार से आने वाली सुनीता आधी पंजाबी और आधी नेपाली हैं, लेकिन ईसाई धर्म को मानती हैं। एक नए इंटरव्यू में उन्होंने अपने धर्म परिवर्तन के पीछे की वजह का खुलासा किया।

क्यों सुनीता आहूजा ने अपनाया ईसाई धर्म?

सुनीता ने कहा, 'मेरा जन्म बांद्रा में हुआ था। मेरा बपतिस्मा (ईसाई धर्म की दीक्षा के समय किया जाने वाला एक संस्कार) हो चुका है। मैं एक ईसाई स्कूल में थी और मेरे सभी दोस्त ईसाई थे। एक बच्चे के तौर पर, मैंने सुना था कि यीशु के खून में वाइन है। और मैंने मन में सोचा, 'वाइन का मतलब है शराब'। मैं हमेशा बहुत चालाक थी। शराब पीने में कोई बुराई नहीं है, बस थोड़ी सी शराब पीने के लिए मैंने खुद को ईसाई बना दिया।'

मिनी स्कर्ट पहनने से मना करते थे गोविंदा

सुनीता ने अपने और गोविंदा के बीच सांस्कृतिक अंतर को याद किया। उन्होंने बताया कि वह बांद्रा से थीं, जो उस समय पॉश इलाका था, जबकि गोविंदा विरार में रहते थे। इसलिए, उन्हें उनका मिनीस्कर्ट पहनना पसंद नहीं था और उन्होंने कहा कि उनकी मां को भी यह पसंद नहीं आएगा। इसलिए उन्होंने अपनी मां के लिए साड़ी पहनना शुरू कर दिया।

Advertisement
Author Image

Priya Mishra

View all posts

Advertisement
×