Pakistani Army के खिलाफ Viral Post पर Hania Aamir ने तोड़ी चुप्पी, बोली- पूरी तरह से मनगढ़ंत...
हानिया आमिर ने वायरल पोस्ट को बताया फर्जी, दी सफाई
पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट को फर्जी और मनगढ़ंत बताया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष की आलोचना नहीं की और न ही भारत के प्रधानमंत्री से अपील की। हानिया ने लोगों से आग्रह किया कि किसी भी सूचना को साझा करने से पहले उसकी सत्यता की जांच करें।
पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस हानिया आमिर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वायरल पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें दावा किया गया कि उन्होंने पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल असीम मुनीर की आलोचना की और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लगे बैन को हटाए जाएं। इस पोस्ट ने दोनों देशों के इंटरनेट यूजर्स के बीच हलचल मचा दी थी।
हानिया आमिर ने क्या कहा
हालांकि अब हानिया आमिर ने खुद सामने आकर इस वायरल पोस्ट पर सफाई दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स इंस्टाग्राम और एक्स पर एक ऑफिसियल स्टेटमेंट जारी की और बताया कि वायरल हो रही पोस्ट पूरी तरह फर्जी और मनगढ़ंत है। उन्होंने कहा कि यह बयान न तो उन्होंने दिया है और न ही वे इससे सहमत हैं।
एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में लिखा, “हाल ही में एक फर्जी बयान को मेरे नाम से जोड़ा जा रहा है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। मैं बताना चाहती हूं कि मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। यह बयान पूरी तरह झूठा है और मैंने इस मामले में कोई भी ओपिनियन नहीं दिया है।”
“सच्चाई जरूर जांच लें”
हानिया ने आगे लिखा, “मैं सभी से निवेदन करती हूं कि किसी भी सूचना को शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई जरूर जांच लें। ऐसे सेंसिटिव समय में हमें एक-दूसरे के प्रति सहानुभूति और समझदारी दिखाने की जरूरत है, न कि गलत सूचनाओं को फैलाने चाहिए।”
इंसानियत के नजरिए से देखो
अपनी पोस्ट में हानिया ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र भी किया, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। उन्होंने पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने लिखा, “हाल ही में हुई इस भयावह घटना में जिन मासूम लोगों ने अपनी जान गंवाई, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। ऐसे दर्द को राजनीतिक नजरिए से नहीं बल्कि इंसानियत के नजरिए से देखा जाना चाहिए।”
फेक पोस्ट में क्या लिखा
फर्जी पोस्ट में यह दावा किया गया था कि हानिया आमिर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की थी कि पाकिस्तान की आम जनता को सजा न दी जाए, क्योंकि आतंकी हमलों के पीछे सेना और आतंकियों का हाथ होता है, न कि आम नागरिकों का। इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस छिड़ गई थी। वहीं अब एक्ट्रेस की सफाई के बाद उनका यह स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बता दें, हाल ही में भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन लगा दिया था, जिनमें डॉन न्यूज, एआरवाई, समा टीवी और जियो न्यूज जैसे प्रमुख चैनल शामिल थे। इसके बाद कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं। इसमें हानिया आमिर, माहिरा खान समेत कई बड़े नाम शामिल हैं।