For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hardik Pandya और Natasa Stankovic का हो गया तलाक, कौन करेगा बेटे की परवरिश?

11:18 AM Jul 19, 2024 IST | Anjali Dahiya
hardik pandya और natasa stankovic का हो गया तलाक  कौन करेगा बेटे की परवरिश

बॉलीवुड अभिनेत्री और सर्बियन मॉडल Natasa Stankovic लंबे समय से अपने क्रिकेटर पति Hardik Pandya के साथ अपनी तलाक की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में थीं। एक्ट्रेस ने हाल ही में बैक-टू-बैक ऐसे पोस्ट शेयर किए जिनसे Hardik Pandya-Natasa Stankovic के फैंस ने अंदाजा लगाया कि कपल के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कुछ महीनों पहले ही खबर आई थी कि नताशा और Hardik Pandya अलग होने वाले हैं, जिसकी एक्ट्रेस ने अब खुद पुष्टि कर दी है। नताशा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए पुष्टि की है कि वह अपने क्रिकेटर-पति हार्दिक पांड्या के साथ तलाक ले रही हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए  Hardik Pandya संग तलाक की खबरों की पुष्टि कर दी है।

  • नताशा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए पुष्टि की है कि वह अपने क्रिकेटर-पति हार्दिक पांड्या के साथ तलाक ले रही हैं
  • एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए हार्दिक पांड्या संग तलाक की खबरों की पुष्टि कर दी

नताशा-हार्दिक ने की तलाक की पुष्टि

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने ये बताया है कि वह और हार्दिक अलग हो रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस पोस्ट का कमेंट सेक्शन बंद कर दिया है। दरअसल, एक्ट्रेस लंबे समय से हार्दिक संग अपनी तलाक की खबरों को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर थीं, ऐसे में ट्रोलिंग और कमेंट्स से बचने के लिए एक्ट्रेस ने पोस्ट का कमेंट सेक्शन बंद रखा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @natasastankovic__

यह हमारे लिए कठिन फैसला थाः नताशा-हार्दिक

नताशा ने अपने पोस्ट में लिखा - '4 साल तक के लंबे साथ के बाद मैंने और हार्दिक ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। हमने साथ रहने की पूरी कोशिश की और इस रिश्ते को बनाए रखने में अपना सब लगा दिया। मगर हमारा मानना है कि यही हमारे लिए सबसे अच्छा फैसला है। यह हमारे लिए एक कठिन निर्णय था, जिससे हमें वह आनंद, परस्पर सम्मान और साथ मिला जिसका हमने एक साथ आनंद लिया और जैसे-जैसे हमारा परिवार बढ़ता गया।'

बेटे अगस्त्य की साथ करेंगे परवरिश

'हमारा बेटा अगस्त्य, हमेशा हम दोनों की जिंदगी का केंद्र रहेगा और उसकी खुशी के लिए उसकी साथ परवरिश करेंगे। हम यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करेंगे कि हम उसे वो खुशी और वह सब कुछ दें जो हम दे सकते हैं। हम ईमानदारी से इस कठिन और संवेदनशील समय के दौरान हमें गोपनीयता प्रदान करने के लिए आपके समर्थन और समझ का अनुरोध करते हैं।'

बेटे के साथ सर्बिया में हैं नताशा

बता दें, बुधवार को ही नताशा बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया रवाना हो गई थीं। उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, जहां एक्ट्रेस अपने बेटे के साथ नजर आईं। सर्बिया पहुंचने पर एक्ट्रेस ने अपने घर की बालकनी से तस्वीरें भी शेयर कीं। इससे पहले एक्ट्रेस कई पोस्ट के जरिए अपने और हार्दिक के रिश्ते में पड़ी दरार की ओर इशारा कर चुकी थीं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×