Manoj Bajpayee की सीरीज द फैमिली मैन 3 में Jaideep Ahlawat को मिला इंट्रेस्टिंग रोल, नागालैंड में शुरू हुई शूटिंग
मनोज बाजपेयी अभिनीत वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन का हिस्सा जयदीप बने हैं। हालांकि, शो में उनके रोल के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा खबरें ये भी हैं कि तीसरे सीजन में शो की कहानी देश के पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड तक जाएगी। जिसके लिए शो की टीम फिलहाल नागालैंड में शूटिंग कर रही है।
- मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ में बड़े एक्टर जयदीप की हुई एंट्री
- द फैमिली मैन तीसरे सीजन में शो की कहानी देश के पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड तक जाएगी
साल 2019 में डायरेक्टर राज और डीके की जोड़ी ने कमाल कर दिया था। उनकी वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' को काफी पसंद किया गया था। 2 साल बाद दोनों इसका दूसरा सीजन लेकर आए और लोगों को एक बार फिर से एंटरटेन किया। अब पिछले तीन सालों से फैंस इसके अगले सीजन का इंतजार कर रहे हैं। अब तीसरे सीजन में एक बड़े एक्टर के शामिल होने की खबर सामने आ रही है।
जयदीप के किरदार पर सस्पेंस बरकरार
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि जयदीप 'द फैमिली मैन 3' की स्टारकास्ट में शामिल हो गए हैं और नागालैंड में शूटिंग शेड्यूल भी जॉइन कर लिया है। हालांकि, अभी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि वह किस रोल में नजर आएंगे। मेकर्स ने अभी तक उनके किरदार से पर्दा नहीं उठाया है।
'द फैमिली मैन 3' को लेकर मनोज बाजपेयी ने कही थी ये बात
इस साल मई में मनोज बाजपेयी की फिल्म 'भैयाजी' फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने तीसरे सीजन को लेकर अपडेट शेयर किया था। जब उनसे पूछा गया कि इस सीरीज का तीसरा सीजन कब आ रहा है तो उन्होंने कहा कि रिलीज के बारे में तो नहीं पता, लेकिन उन्होंने शूटिंग शुरू कर दी है। ये सीरीज अभी शूटिंग फेज में है और इस बार मनोज के साथ जयदीप भी लोगों का मनोरंजन करते नजर आएंगे। इन दोनों को साथ में देखना काफी दिलचस्प होगा। मनोज जहां ओटीटी का बड़ा चेहरा हैं, वहीं जयदीप अहलावत ने भी ओटीटी पर शानदार काम किया है। पाताल लोक उनकी पॉपुलर वेब सीरीज में से एक है, जिसमें उन्होंने इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी का किरदार निभाया था। इस रोल में उन्हें काफी पसंद किया गया था।
कहानी देश के पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड में जाएगी
बता दें खबरें ये भी हैं कि 'द फैमिली मैन 3' में शो की कहानी देश के पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड तक जाएगी। जिसके लिए शो की टीम इन दिनों नागालैंड की राजधानी कोहिमा में शूटिंग कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो की टीम सितंबर की शुरुआत में नागालैंड के लिए रवाना हो गई थी और वहां अक्टूबर तक शूटिंग करेगी। शो में असम, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के कुछ स्थानीय कलाकारों को कास्ट किए जाने की भी खबरें हैं।