Katrina Kaif ने देवर को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, लिखा प्यारा-सा नोट
Katrina Kaif हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे दमदार अभिनेत्रियों में से एक हैं। जहां उनकी एक्टिंग स्किल्स, खूबसूरती और ग्रेस अक्सर लोगों का दिल जीत लेती है। वहीं Katrina Kaif अपने ससुराल की पसंदीदा बहू भी हैं। अभिनेत्री ने 2021 में विक्की कौशल से शादी की और ये बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल्स में से एक भी है। कैटरीना अपने पति विक्की के परिवार के सदस्यों के साथ बहुत प्यारा बॉन्ड शेयर करती हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर Katrina Kaif अपने देवर सनी कौशल के जन्मदिन पर उनपर प्यार लुटाते नजर आ रही हैं। विक्की कौशल ने भी अपने Zen भाई को फनी अंदाज में विश किया है।
- Katrina Kaif हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे दमदार अभिनेत्रियों में से एक हैं
- सोशल मीडिया पर Katrina Kaif अपने देवर सनी कौशल के जन्मदिन पर उनपर प्यार लुटाते नजर आ रही हैं
Katrina Kaif ने देवर पर लुटाया प्यार
28 सितंबर, 2024 को सनी कौशल ने अपना 35वां बर्थडे मना रहे हैं। इस मौके पर भाई विक्की कौशल और भाभी कैटरीना कैफ ने उनकी तस्वीरें शेयर करते हुए बर्थडे विश किया है। कुछ समय पहले कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने देवर सनी कौशल के जन्मदिन पर उनके लिए एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया। कैटरीना ने सनी अपना बेस्ट देवर और पैनकेक पार्टनर बताया है। कैटरीना ने हाल ही में जो फोटो पोस्ट की है, उसमें सनी को पैनकेक के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है।
सनी कौशल की फनी पोस्ट की शेयर
विक्की कौशल जो इस समय दुबई में हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'उस व्यक्ति को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, जिससे मैंने बहुत कुछ सीखा है... सबसे शांत कौशल। सबसे मजेदार कौशल। लव यू माय ब्रदर। आप मुस्कुराते और चमकते रहें!!! @sunsunnykhez, Zen' सोशल मीडिया पर दोनों का पोस्ट काफी वायरल हो रहा है।
सनी कौशल का वर्कफ्रंट
काम की बात करें तो सनी कौशल को आखिरी बार तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी के साथ 'फिर आए हसीन दिलरुबा' में देखा गया था। जयप्रद देसाई द्वारा निर्देशित, कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित और सह-निर्मित, इस फिल्म में जिमी शेरगिल भी हैं। आनंद एल राय की कलर येलो प्रोडक्शंस और भूषण कुमार की टी-सीरीज फिल्म्स के साथ यह सीक्वल काल्पनिक भारतीय लेखक दिनेश पंडित की सिग्नेचर शैली में रोमांस और कॉमेडी पर बेस्ड है।