For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Laapataa Ladies की 'फूल' को फिल्म के लिए छोड़नी पड़ी थी 11 वीं की पढ़ाई, टीचर्स को नितांशी गोयल पर हुआ था गर्व

09:00 AM Sep 29, 2024 IST
laapataa ladies की  फूल   को फिल्म के लिए छोड़नी पड़ी थी 11 वीं की पढ़ाई  टीचर्स को नितांशी गोयल पर हुआ था गर्व

किरण राव निर्देशित फिल्म लापता लेडीज अब ऑस्कर में प्रवेश कर चुकी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म की फूल नितांशी गोयल को इस फिल्म के लिए अपनी 11वीं की परीक्षा छोड़नी पड़ी थी। नितांशी गोयल इस समय 12वीं कक्षा में हैं और कॉमर्स से पढ़ाई कर रही हैं।

  • नितांशी गोयल को फिल्म 'लापता लेडीज' के लिए छोड़नी पड़ी थी परीक्षा
  • फिल्म में निभाया था फूल कुमारी का किरदार

किरण राव के निर्देशन में बनी 'लापता लेडीज' इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक रही है। फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब यह फिल्म ऑस्कर 2025 की रेस में भी शामिल हो गई है। फिल्म ने आधिकारिक तौर पर ऑस्कर में एंट्री कर ली है। इसमें स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांटा और नितांशी गोयल मुख्य भूमिका में नजर आए थे। कलाकारों ने फिल्म की कहानी को बड़ी ही खूबसूरती के साथ पर्दे पर दिखाने की कोशिश की है। फिल्म में फूल का किरदार निभाने वाली नितांशी ने अपनी मासूमियत से लाखों लोगों को प्रभावित किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए फूल को अपनी 11वीं की परीक्षा तक छोड़नी पड़ी थी। आइए आपको बताते हैं फिल्म से जुड़ा ये किस्सा।

फिल्म के लिए छोड़नी पड़ी थी परीक्षा

आज हम आपको इस फिल्म से जुड़ा ये किस्सा बताएंगे। फिल्म में स्पर्श श्रीवास्तव ने दीपक, नितांशी गोयल ने फूल और प्रतिभा रांटा ने जया का किरदार निभाया है। फिल्म के प्रमोशन के लिए नितांशी को अपनी 11वीं की परीक्षा छोड़नी पड़ी थी। दरअसल हुआ ये था कि जब फिल्म की शूटिंग शुरू हुई तो नितांशी 9वीं क्लास में थी। इसके बाद जब प्री और पोस्ट प्रोडक्शन का काम खत्म हुआ और फिल्म के प्रमोशन का समय आया, तब तक नितांशी 11वीं क्लास में पहुंच चुकी थी और उसकी परीक्षा होनी थी।

टीचर्स ने नितांशी के काम को किया पसंद

रणवीर इलाहाबादिया को दिए इंटरव्यू में नितांशी ने बताया था कि वह अपनी 11वीं क्लास की परीक्षा नहीं दे पाई थीं, क्योंकि वह फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त थीं। एक्ट्रेस ने कहा, मैंने बाद में परीक्षा दी। परीक्षा के दौरान एक टीचर मेरे पास आईं और बोलीं, तुमने बहुत अच्छा काम किया है। नितांशी उस समय अपने स्कूल में फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता पाई थीं। जो लोग उन्हें जानते थे, उन्हें सिर्फ इतना पता था कि वह फिल्म कर रही हैं। फिल्म रिलीज होने के बाद उनके दोस्तों और टीचर्स को उन पर बहुत गर्व हुआ।

नितांशी गोयल का वर्कफ्रंट

नितांशी गोयल के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने कम उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। नितांशी स्कूल के दिनों से ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेती थीं। यहीं से उन्होंने धीरे-धीरे फिल्मों और टीवी के लिए ऑडिशन देना शुरू कर दिया। स्कूल के दौरान ही उन्होंने मन बना लिया था कि वह एक्टिंग के क्षेत्र में काम करेंगी। नितांशी ने थपकी प्यार की, इश्कबाज, पेशवा बाजीराव, डायन जैसे कई सीरियल में काम किया है।

Advertisement
Author Image

Priya Mishra

View all posts

Advertisement
×