Mahi Vij ने Sidharth Shukla के निधन से पहले हुई मुलाकात का किया जिक्र, दोस्ती को लेकर कही ये बात
10:38 AM Aug 01, 2024 IST | Anjali Dahiya
Sidharth Shukla टीवी जगत के वो मशहूर एक्टर थे, जिन्होंने अपने शानदार काम से एक अलग पहचान बनाई थी। 'बिग बॉस 13' की ट्रॉफी जीतने के बाद Sidharth Shukla जबरदस्त चर्चा में थे। रियलिटी शो जीतने के कुछ महीनों बाद Sidharth Shukla का 2 सितंबर को हार्ट अटैक से निधन हो गया था, जिसके बाद उनके चाहने वालों को झटका लगा था। लोग आज भी उन्हें भूल नहीं पाए। वहीं एक्ट्रेस Mahi Vij ने Sidharth Shukla के निधन के 3 साल बाद अब उनसे हुई आखिरी मुलाकात को याद कर कुछ खुलासे किए। अचानक हुई इस मुलाकात के बारे में याद कर Mahi Vij इमोशनल हो गई।
- Sidharth Shukla टीवी जगत के वो मशहूर एक्टर थे, जिन्होंने अपने शानदार काम से एक अलग पहचान बनाई
- रियलिटी शो जीतने के कुछ महीनों बाद Sidharth Shukla का 2 सितंबर को हार्ट अटैक से निधन हो गया था
- वहीं एक्ट्रेस Mahi Vij ने Sidharth Shukla के निधन के 3 साल बाद अब उनसे हुई आखिरी मुलाकात को याद कर कुछ खुलासे
Advertisement
Advertisement