मिनिस्टर की बेटी ने Govinda के घर नौकरानी बनकर किया काम, पत्नी Sunita ने बताया चौंकाने वाला किस्सा
गोविंदा का नाम 90 के दशक के सुपरस्टार्स की लिस्ट में शुमार है। एक समय पर एक्टर का स्टारडम अपने चरम पर था और वो लड़कियों के क्रश हुआ करते थे। हाल ही में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक क्रेजी फैन मोमेंट शेयर किया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक मंत्री की बेटी गोविंदा के घर में 20 दिनों तक नौकरानी बनकर रही थी। वो किस्सा जानकर आप भी दंग रह जाएंगे।
- मंत्री की बेटी नौकरानी बन कर रही थी काम
- सुनीता ने बिग-बॉस को लेकर कहा कुछ ऐसा
टाइमआउट विद अंकित से बातचीत के दौरान गोविंदा की पत्नी सुनीता ने खुलासा किया कि कैसे एक बार गोविंदा की एक फैन उनके घर पर 20 दिनों तक नौकरानी बनकर रही थी। सुनीता ने कहा- 'एक फैन थी जो नौकरानी बनकर आई थी और वह करीब 20-22 दिनों तक हमारे साथ रही।' सुनीता का कहना है कि उस लड़की और उसके काम को देखने के बाद उन्हें शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है।
मंत्री की बेटी नौकरानी बन कर रही थी काम
सुनीता ने कहा- 'मुझे लगा कि वह किसी अच्छे परिवार से है। मैंने अपनी सास से कहा कि उसे बर्तन धोना या घर की सफाई करना नहीं आता। आखिरकार हमें पता चला कि वह एक मंत्री की बेटी थी और गोविंदा की प्रशंसक थी। मैं उस समय छोटी थी लेकिन मुझे शक हुआ। वह गोविंदा के इंतजार में देर तक जागती रहती थी। ये सब देखकर मैं हैरान रह गई।'
लड़की ने खुद को बताया गोविंदा का फैन
गोविंदा की पत्नी ने आगे कहा- 'आखिरकार मैंने उसका बैकग्राउंड चेक करवाया। फिर उसने रोते हुए हमसे बात की और कबूल किया कि वह गोविंदा की फैन है। फिर उसके पिता आए और अपने साथ चार कारें लेकर आए। मुझे लगता है कि उसने हमारे साथ करीब 20 दिन काम किया। ऐसी है उनकी फैन फॉलोइंग।'
सुनीता ने बिग-बॉस को लेकर कहा कुछ ऐसा
पॉडकास्ट में सुनीता से बिग बॉस को लेकर भी सवाल किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा- 'मेकर्स मुझे बुलाने के लिए दो बार मेरे पास आए और मैंने उनसे कहा, क्या आप पागल हैं? आपको लगता है कि मैं टॉयलेट साफ करती हूं? आप मुझे ये ऑफर कर रहे हैं, लेकिन मुझे बताएं कि क्या लोग शाहरुख खान की पत्नी से भी यही सवाल पूछेंगे? क्या आपको लगता है कि हम आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहे हैं? मैं बिग बॉस भी नहीं देखती।'