For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पाकिस्तानी गायक Rahat Fateh Ali Khan गिरफ्तारी के कयासों पर वीडियो जारी कर बताई सच्चाई, बोले- घटिया अफवाहों पर...

10:37 AM Jul 23, 2024 IST | Priya Mishra
पाकिस्तानी गायक rahat fateh ali khan गिरफ्तारी के कयासों पर वीडियो जारी कर बताई सच्चाई  बोले  घटिया अफवाहों पर

मशहूर पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान को गिरफ्तार किए जाने की खबर वायरल हो रही है। इसी बीच राहत फतेह अली खान ने गिरफ्तारी की खबरों का खंडन करते हुए उन्हें 'अफवाह' बताया है।

  • ऐसा कहा गया कि पाकिस्तानी गायक को दुबई में गिरफ्तार किया गया
  • हालांकि राहत फतेह अली खान ने अब एक वीडियो के जरिए इसका खंडन किया है

राहत फतेह अली खान ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि मैं दुबई में अपने गाने रिकॉर्ड करने के लिए आया हुआ हूं और सब ठीक है। मैं आपसे यही गुजारिश करूंगा कि घटिया अफवाहों पर बिल्कुल भी कान ना धरें।

राहत ने वीडियो के जरिए कहीं ये बात



दरअसल, खबर आ रही थी कि दुबई एयरपोर्ट पर प्लेन में चढ़ने से राहत फतेह अली खान को रोका गया था और फिर दुबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गिरफ्तारी के बाद पुलिस उन्हें थाने ले गई। इस पर राहत फतेह अली खान ने वीडियो में कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, जैसा दुश्मन सोच रहे हैं। मैं जल्द ही अपने वतन, आप लोगों के पास वापस लौटूंगा और आपको नए गाने से सरप्राइज करूंगा। मैं अपने फैंस से गुजारिश करता हूं कि घटिया अफवाहों पर अपनी कान ना धरें। मेरे ऑडियंस, मेरे फैंस मेरी ताकत हैं।

जियो न्यूज की रिपोर्ट की मानें को राहत फतेह अली खान के पूर्व मैनेजर और मशहूर शोबिज प्रमोटर सलमान अहमद ने दुबई में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इसके बाद गायक के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। बता दें कि राहत फतेह अली खान ने अपने पूर्व मैनेजर अहमद को नौकरी से निकाल दिया था। इसके बाद से ही वह गायक राहत फतेह अली खान के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रहे थे। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ केस भी दर्ज कराया था।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Priya Mishra

View all posts

Advertisement
×