TMKOC मेकर्स से लीगल नोटिस मिलने पर Palak Sindhwani ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘पैनिक अटैक आए, नहीं मिली 21 लाख की फीस…’
07:00 AM Sep 28, 2024 IST
शो छोड़ना बना रहे मुश्किल
रिपोर्ट के मुताबित पलक ने आगे कहा, " मैं स्वास्थ्य कारणों और प्रोफेशनल ग्रोथ के लिए शो छोड़ना चाहती थी. मेरी कई मीटिंग हो चुकी हैं लेकिन अभी तक कोई सॉल्यूशन नहीं निकला है.' यह शोषण है और पांच साल तक उनके साथ काम करने के बाद मैंने कभी इसकी उम्मीद नहीं की थी. सिर्फ इसलिए कि मैं तारक मेहता छोड़ना चाहता हूं, वे मेरा बाहर निकलना मुश्किल बना रहे हैं.
View this post on Instagram
कई एक्टर्स TMKOC मेकर्स पर लगा चुके हैं आरोप
बता दें कि पलक सिंधवानी यह दावा करने वाली पहली TMKOC अभिनेत्री नहीं हैं कि शो के निर्माताओं ने उनके साथ खराब व्यवहार किया. उनसे पहले, जेनिफर मिस्त्री, प्रिया आहूजा, मोनिका भदोरिया, शैलेश लोढ़ा और नेहा मेहता जैसे कलाकार टीएमकेओसी सेट पर दुर्व्यवहार की अपनी कहानियों के साथ मीडिया में आगे आ चुके हैं.
Advertisement