IVF ट्रीटमेंट के दिनों पर छलका Preity Zinta का दर्द, कहा- 'लगता था सिर दीवार पर पटक कर रो लूं'
Preity Zinta बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में शाहरुख से लेकर सलमान खान और आमिर खान तक सभी बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. हालांकि अब वो काफी टाइम से स्क्रीन से दूर हैं. इन सबके बीच एक्ट्रेस ने अब एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ पर बात की. Preity Zinta ने खुलासा किया कि उन्होंने आईवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) के जरिए प्रेग्नेंट होने की कोशिश की थी. इस प्रोसेस के दौरान एक्ट्रेस काफी टूट गई थीं. अब अब Preity Zinta का आईवीएस को लेकर दर्द छलका है.
- प्रीति जिंटा बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रही हैं
- प्रीति ने खुलासा किया कि उन्होंने आईवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) के जरिए प्रेग्नेंट होने की कोशिश की थी
- अब अब प्रीति का आईवीएस को लेकर दर्द छलका है
प्रीति जिंटा का सरोगेसी पर छलका दर्द
प्रीति जिंटा सरोगेसी के जरिए ट्विंस बच्चों की मां बनी थी. वहीं उन्होंने सरोगेसी का सहारा लेने से पहले आईवीएफ का भी ट्रीटमेंट कराया था.वोग इंडिया से बात करते हुए, प्रीति ने कहा, “हर किसी की तरह मेरे भी अच्छे और बुरे दिन होते हैं. कभी-कभी रियल लाइफ में हमेशा खुश-भाग्यशाली बने रहना एक संघर्ष होता है, खासकर जब आप कठिन दौर से गुजर रहे हों. मुझे अपने आईवीएफ साइकिल के दौरान ऐसा महसूस होता था.''
प्रीति ने कहा था, “हर समय मुस्कुराता हुआ और अच्छा बने रहना बहुत मुश्किल था. कभी-कभी मैं बस अपना सिर दीवार पर पटक कर रोना चाहती थी. या किसी से बात नहीं करना चाहता थी. तो हाँ, यह सभी एक्टर्स के लिए एक बैलेंसिंग एक्ट होना चाहिए.”
View this post on Instagram
प्रीति और जीन ने साल 2021 में जुड़वां बच्चों का वेलकम किया था
बता दें कि प्रीति और उनके पति जीन गुडइनफ ने नवंबर 2021 में अपने जुड़वां बच्चों का वेलकम किया था. उस समय, अपने बच्चों की खबर शेयर करते हुए , प्रीति ने कहा था, “सभी को नमस्कार, मैं आज आप सभी के साथ हमारी अमेजिंग खबर शेयर चाहती थी. जीन और मैं बहुत खुश हैं और हमारे दिल बहुत ग्रेटिट्यूड और बहुत प्यार से भरे हुए हैं क्योंकि हम अपने परिवार में अपने जुड़वां बच्चों जय जिंटा गुडइनफ और जिया जिंटा गुडइनफ का वेलतम करते हैं. इस अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बनने के लिए डॉक्टरों, नर्सों और हमारे सरोगेट को दिल से थैंक्यू, ढेर सारा प्यार...जीन, प्रीति, जय और जिया. ''
प्रीति फिलहाल अपने परिवार के साथ अमेरिका में रहती हैं. कुछ महीने पहले प्रीति अपने बच्चों को लेकर भारत भी आई थीं.