Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Rashmika Mandanna Upcoming Movies: रश्मिका मंदाना की छह नई फिल्मों की सूची, जानिए कब और कहां देखें

04:37 AM Oct 27, 2024 IST | Priya Mishra

Advertisement

साउथ हसीना रश्मिका मंदाना ने पैन इंडिया फिल्म ‘पुष्पा’ में काम कर नॉर्थ बेल्ट में भी अपनी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बना ली। इसके बाद अभिनेत्री को गुड बाय और मिशन मजनू जैसी फिल्मों में देखा गया।

एक्ट्रेस रश्मिका को साल 2023 की आखिरी में रिलीज हुई संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म एनिमल से अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल हुई।

रणबीर कपूर अभिनीत इस फिल्म में नेशनल क्रश का अभिनय काबिल-ए-तारीफ रहा है। रश्मिका की ब्रैंड वैल्यू का ही नतीजा है कि दिन-ब-दिन उनकी डिमांड बढ़ती ही जा रही है।

आने वाले दिनों में रश्मिका को एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं बल्कि छह बहुप्रतीक्षित फिल्मों में देखा जाएगा। आइए इनकी सूची पर गौर फरमा लेते हैं

‘पुष्पा 2: द रूल’

रश्मिका मंदाना की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। यह मूवी इस साल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

‘छावा: द ग्रेट वॉरियर’

‘छावा: द ग्रेट वॉरियर’ का निर्माण दिनेश विजान और जियो स्टूडियोज द्वारा किया गया है, और इसके 6 दिसंबर 2024 को रिलीज होने की उम्मीद है। मूवी में रश्मिका मंदाना बतौर मुख्य अभिनेत्री शामिल हैं।

‘द गर्लफ्रेंड’

रश्मिका मंदाना ने कुछ समय पहले अपनी नई फिल्म का एलान कर फैंस को बड़ा तोहफा दिया था। वह ‘द गर्लफ्रेंड’ नामक एक रोमांचक लव स्टोरी में मुख्य भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह उनके सात साल के करियर की 24वीं फिल्म होगी।

‘कुबेर’

कुबेर फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो रश्मिका मंदाना इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगी। ‘कुबेर’ 31 अक्तूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

‘एनिमल पार्क’

संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक रही। फिल्म के अंत में इसकी सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ की घोषणा की गई।

‘सिकंदर’

रश्मिका मंदाना की पाइपलाइन में सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ भी है। इसमें रश्मिका मुख्य अभिनेत्री होंगी और उन्हें पर्दे पर बॉलीवुड सुपरस्टार के साथ रोमांस फरमाते देखा जाएगा। फिल्म की शूटिंग जारी है और यह अगले साल रिलीज होगी।

Advertisement
Next Article