For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sanam Teri Kasam 2 के साथ 8 साल बाद पर्दे पर फिर लौटेगा रोमांस, फैंस बोले- ‘हमें मावरा वापस चहिए’

10:50 AM Sep 11, 2024 IST | Anjali Dahiya
sanam teri kasam 2 के साथ 8 साल बाद पर्दे पर फिर लौटेगा रोमांस  फैंस बोले  ‘हमें मावरा वापस चहिए’

हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की जोड़ी को 2016 की हिट फिल्म सनम तेरी कसम में देखा गया था.  इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे मुख्य भूमिका में वापसी करेंगे. वहीं, टीम को इस प्रोजेक्ट के लिए बेहतरीन डायरेक्टर की की तलाश है. मंगलवार को हर्षवर्धन राणे ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम ने Sanam Teri Kasam 2 के मेकर दीपक मुकुट के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा है, Sanam Teri Kasam 2 आधिकारिक तौर पर बन रही है. पहली फिल्म की शानदार प्रेम कहानी के बाद, हम और भी कुछ लेकर आए हैं. अपडेट के लिए बने रहें. Sanam Teri Kasam 2. तस्वीर में हर्षवर्धन के हाथ में स्क्रिप्ट देखी जा सकती है. व्हाइट शर्ट और ब्लैक डेनिम जैकेट में 'इंदर' काफी स्मार्ट लग रहे हैं. वह दीपक मुकुट के साथ कैमरे के लिए पोज देते दिख रहे है. दीपक मुकुट ने हर्षवर्धन राणे के साथ ‘सनम तेरी कसम 2’ की घोषणा की.

  • हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की जोड़ी को 2016 की हिट फिल्म सनम तेरी कसम में देखा गया था
  • मंगलवार को हर्षवर्धन राणे ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम ने सनम तेरी कसम 2 के मेकर दीपक मुकुट के साथ एक तस्वीर पोस्ट की
  • सनम तेरी कसम 2'. तस्वीर में हर्षवर्धन के हाथ में स्क्रिप्ट देखी जा सकती है

मावरा की डिमांड

फिल्म का एलान होने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या मेकर्स सीक्वल में पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा को कास्ट करेंगे या नहीं. पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है, 'सनम तेरी कसम मावरा के बिना नामुमकिन है'. एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'हम मावरा को हीरोइन के रूप में चाहते हैं'. जबकि एक ने लिखा है, 'मावरा के बिना? इसे नहीं देखूंगा'. एक ने कमेंट किया है, 'दिन की सबसे अच्छी खबर लेकिन मावरा (सरु) के बिना दुखद हिस्सा है'.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

अक्टूबर में फिर से रिलीज होगी 'सनम तेरी कसम'

दीपक मुकुट (सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट) ने सनम तेरी कसम के दूसरे भाग की घोषणा की. हर्षवर्धन राणे दूसरे भाग में भी अभिनय करेंगे. इस बीच, पहला भाग इस अक्टूबर में सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होगा. फिल्म के अपडेट के बारे में जानकारी देते हुए टीम के स्पोकपर्सन ने कहा, 'हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि सनम तेरी कसम 2 की पुष्टि हो गई है, जिसमें हर्षवर्धन राणे एक बार फिर लीड एक्टर के रूप में नजर आएंगे. सीक्वल की कहानी तय हो गई है. निर्देशक का चयन अभी बाकी है'. इस बीच, 'सनम तेरी कसम' के निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू एक और प्रेम कहानी किसी अन्य प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जिसमें हिमेश रेशमिया मुख्य भूमिका में होंगे.

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×