For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Race 4 का हिस्सा नहीं होंगे Salman Khan, इस स्टार किड के हाथ लगी ये फिल्म

10:15 AM Oct 07, 2024 IST
race 4 का हिस्सा नहीं होंगे salman khan  इस स्टार किड के हाथ लगी ये फिल्म

रेस फ्रेंचाइजी हिंदी सिनेमा में अपनी बेहद लोकप्रिय फिल्मों के लिए जानी जाती है। बेशक सलमान खान स्टारर रेस 3 पहले दो भागों के मुकाबले कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। लेकिन अब रेस (4 Race 4) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है और बताया जा रहा है कि सलमान का नाम अपकमिंग रेस से कट गया है।

  • रेस 4 से सलमान का पत्ता कट हो गया है,जिसका खुलासा फिल्म के निर्माता ने किया है
  • मेकर्स ने ये भी बताया है कि अब रेस 4 में कौन नजर आने वाला है

बॉलीवुड की मशहूर रेस फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। 2018 में रिलीज हुई रेस 3 के बाद से ही दर्शक रेस 4 का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हाल ही में हुए खुलासे ने सलमान खान के फैंस को निराश कर दिया है। ताजा जानकारी के मुताबिक सलमान खान रेस 4 में नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह एक्टर सैफ अली खान वापसी करने जा रहे हैं, जो इससे पहले की रेस फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं।

रेस 4 में हुई इस स्टार की एंट्री

साल 2018 में सलमान खान स्टारर रेस 3 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में सलमान ने सिकंदर का किरदार निभाया था। रेस की इस तीसरी किस्त में उनके अलावा बॉबी देओल और अनिल कपूर जैसे कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन अब खबर आ रही है कि सलमान खान रेस 4 में नजर नहीं आएंगे। हाल ही में रेस फ्रेंचाइजी के प्रोड्यूसर रमेश तुरानी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में रेस 4 की कास्ट को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया है कि रेस फ्रेंचाइजी में सैफ अली खान वापसी कर रहे हैं, जिन्होंने रेस 2 तक अपनी दमदार एक्टिंग से सबका ध्यान खींचा है। आपको बता दें कि सैफ अली खान इंडस्ट्री के सबसे सफल स्टार किड्स में से एक हैं। वह दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के बेटे हैं। 90 के दशक से ही वह सिनेमा के सफल अभिनेताओं में अपनी जगह बनाए हुए हैं।

सैफ के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम भी चर्चा में

सैफ अली खान के साथ ही फिल्म में दूसरे लीड एक्टर के तौर पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​का नाम भी सामने आ रहा है। अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड में अपने लिए खास जगह बना चुके सिद्धार्थ इस फिल्म में सैफ के साथ स्क्रीन शेयर कर सकते हैं। सिद्धार्थ की हालिया सफलताओं के बाद रेस 4 में उनकी एंट्री ने फैंस की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है।

रेस 4 की शूटिंग जल्द होगी शुरू

रेस 4 की शूटिंग अगले साल फ्लोर पर आने की संभावना है। निर्माता रमेश तौरानी के अनुसार, स्क्रिप्ट पर काम जोरों पर है और बाकी कास्ट और क्रू की घोषणा जल्द ही की जाएगी। इस फिल्म को लेकर फैन्स के बीच काफी हाइप है और सैफ अली खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​जैसे सितारों के जुड़ने से यह फिल्म धमाल मचाने के लिए तैयार है।

Advertisement
Author Image

Priya Mishra

View all posts

Advertisement
×