घर पर फायरिंग के बाद सिंगर AP Dhillon का पहला रिएक्शन, पोस्ट में लिखा- 'मैं सेफ हूं....'
सिंगर AP Dhillon को लेकर हाल ही में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई थी, जिसने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया था। बीते 1 सितंबर को एपी ढिल्लों कनाडा स्थित घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई और इस घटना ने सिंगर और उनके फैंस को बुरी तरह हिला दिया था। सिंगर के घर के बाहर फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली थी, इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया था, जिसके बाद एपी ढिल्लों के फैंस उनकी सेफ्टी को लेकर काफी चिंता में थे। जब से सिंगर के घर के बाहर फायरिंग हुई थी, तभी से उनके फैन उनकी स्थिति के बारे में जानने को बेताब थे। अब सिंगर ने खुद अपने फैंस को अपना हाल बताया है।
- सिंगर एपी ढिल्लों को लेकर हाल ही में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई
- एपी ढिल्लों ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए फैंस को अपने घर के बाहर हुई गोलीबारी के बाद अपना हाल बताया
एपी ढिल्लों के चर्चित गाने
एपी ढिल्लों अपने गानों को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। सिर्फ आम लोगों के बीच ही नहीं बॉलीवुड सितारों के बीच भी एपी ढिल्लों के गाने खूब पसंद किए जाते हैं। उनके चर्चित गानों की बाद करें तो 'ब्राउन मुंडे', 'दिल नू', 'समर हाई', 'एक्सक्यूज' और 'विद यू' जैसे कानी काफी फेमस हैं। पिछले महीने सिंगर ने सलमान खान और संजय दत्त के साथ भी 'ओल्ड मनी' सॉन्ग रिलीज किया था।