Tamannaah Bhatia ने बताया बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में अंतर, एक्ट्रेस ने कही ये बात
11:22 AM Sep 09, 2024 IST | Anjali Dahiya
बॉलीवुड, साउथ इंडस्ट्री और ओटीटी पर कई धमाकेदार परफॉर्मेंस देने वाली एक्ट्रेसृ Tamannaah Bhatia अपनी पिछली रिलीज 'स्त्री 2' की सफलता के मजे ले रही हैं। हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी Tamannaah Bhatia ने काम किया है। अपने करियर में उन्होंने कई हिट डांस नंबर भी दिए हैं। अब हाल में ही तमन्ना ने राज शमनी के पॉडकास्ट पर अपने करियर के बारे में खुलकर बात की। अभिनेत्री ने बताया कि उनके अनुसार दक्षिण की फिल्में ज्यादा ‘रूटेड’ कहानियां बताती हैं, इसलिए वे दर्शकों को इतना पसंद आती हैं। ‘रूटेड’ से उनका मतलब था जमीन से जुड़ी हई कहानियां।
Advertisement
- Tamannaah Bhatia अपनी पिछली रिलीज 'स्त्री 2' की सफलता के मजे ले रही हैं
- अभिनेत्री ने बताया कि उनके अनुसार दक्षिण की फिल्में ज्यादा ‘रूटेड’ कहानियां बताती हैं
Advertisement

Join Channel