Tamannaah Bhatia ने बताया बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में अंतर, एक्ट्रेस ने कही ये बात
कैसी होती हैं साउथ फिल्मों की कहानियां
उन्होंने आगे कहा, 'वे लोगों में से कुछ को चुनने के नजरिए से काम नहीं करते। वे बुनियादी मानवीय भावनाओं, माँ, पिता से जुड़ी... भाई, बहन से बदला लेने वाली... कहानियों को चुनते हैं जो अलग-अलग कहानी कहने के फॉर्मेट के जरिए बुनियादी मानवीय भावनाओं के बारे में कई और कहानियां बताती हैं। वे अपने दृष्टिकोण को जिस तरह से पेश करना चाहते हैं, उसे लेकर भी बहुत चिंतित रहते हैं। वे अलग-अलग तरह के लोगों की सेवा करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। वे सिर्फ वही बताने की कोशिश कर रहे हैं जो वे पूरी तरह से जानते हैं। मुझे लगता है कि दक्षिण के लिए यह वाकई कारगर रहा है।'
View this post on Instagram
बॉलीवुड पर तमन्ना का बयान
तमन्ना ने यह भी कहा कि बॉलीवुड में कई बार फिल्में 'सबके मनोरंजन' के लिए बनाई जाती हैं, जो शायद कारगर न हों। उन्होंने 'लापता लेडीज' की तारीफ की और कहा कि इसमें लोगों के बारे में बहुत अच्छी बातें कही गई हैं। एक्ट्रेस के काम की बात करें तो तमन्ना को आखिरी बार 'वेद' में देखा गया था। जॉन अब्राहम की फिल्म में उनका छोटा किरदार था। इसके अलावा वो 'स्त्री 2' में भी नजर आईं। इस फिल्म में उनका डांस नंबर था जो काफी हिट हुआ है और लोगों इस पर खूब रील्स बना रहे हैं। अब जल्द ही एक्ट्रेस तेलुगु फिल्म 'ओडेला 2' और वेब सीरीज 'डेयरिंग पार्टनर्स में नजर आएंगी।