For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'Sarfira' और 'Indian 2' का दूसरे दिन रहा ऐसा हाल, देखें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

12:02 PM Jul 14, 2024 IST | Anjali Dahiya
 sarfira  और  indian 2  का  दूसरे दिन रहा ऐसा हाल  देखें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

12 जुलाई को सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की 'Sarfira' और कमल हासन की 'Indian 2' रिलीज होते ही चर्चा में आ गई। पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। 'Sarfira' और 'Indian 2' दोनों ही फिल्में अलग-अलग जॉनर की फिल्में हैं। वहीं लोगों से भी फिल्मों को मिले जुले रिव्यू मिले है। इस बीच दोनों फिल्मों के दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट सामने आ चुका है। 'Sarfira' और 'Indian 2' ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से अच्छी कमाई की है। चलिए यहां जानते हैं दूसरे दिन कितने करोड़ का बिजनेस किया है?

  • 12 जुलाई को सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की 'सरफिरा' और कमल हासन की 'हिंदुस्तानी 2' रिलीज होते ही चर्चा में आ गई
  • सरफिरा' और 'हिंदुस्तानी 2' ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से अच्छी कमाई की

सरफिरा दूसरे दिन की कमाई

अक्षय कुमार, राधिका मदान, परेश रावल स्टारर 'सरफिरा' की कहानी लोगों को बहुत पसंद आ रही है। फिल्म को लोगों से बहुत अच्छे रिव्यू मिले हैं। इस मूवी का निर्देशन सुधा कोंगरा ने किया है। अक्षय के अलावा सरफिरा में राधिका मदान और परेश रावल जैसे कलाकार लीड रोल में मौजूद होंगे। वहीं फिल्म 'सरफिरा' के दूसरे दिन का कलेक्शन रिपोर्ट सामने आ चुका है। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, 'सरफिरा' ने पहले दिन 2.40 करोड़ की कमाई की है। वहीं दूसरे दिन 4.25 करोड़ कमाए।

हिंदुस्तानी 2 दूसरे दिन की कमाई

कमल हासन, सिद्धार्थ और रकुल प्रीत की फिल्म 'हिंदुस्तानी 2' तामिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हुई है। फिल्म ने दूसरे दिन शानदार कमाई कर सभी को हैरान कर दिया है। ये फिल्म 1996 में आई फिल्म 'हिंदुस्तानी' का सीक्वल है। देश से भ्रष्टाचार का खात्मा करने के मुद्दे पर बेस्ड इस फिल्म का पहले दिन जलवा देखने को मिला। 'हिंदुस्तानी 2' ने पहले दिन 25.60 करोड़ की कमाई की है। वहीं दूसरे दिन 'हिंदुस्तानी 2' ने सिर्फ 16.7 करोड़ का बिजनेस किया है जो काफी निराशाजनक है।

हिंदुस्तानी 2 के दूसरे दिन सिनेमाघरों में ऑक्यूपेंसी

सुबह के शो: 36.44%

दोपहर के शो: 51.38%

शाम के शो: 56.99%

रात के शो: 63.72%

सरफिरा के दूसरे दिन सिनेमाघरों में ऑक्यूपेंसी

सुबह के शो: 8.80%

दोपहर के शो: 18.96%

शाम के शो: 26.31%

रात के शो: 32.96%

अक्षय कुमार की पिछली फिल्मों का ऐसा रहा हाल

बता दें कि अक्षय की पिछली कुछ रिलीज को भी अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है. उनकी बिग बजट फिल्म बड़े मियां छोटे मियां फ्लॉप हो गई. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ अहम भी थे. वहीं अक्षय की मिशन रानीगंज, रक्षाबंधन, सम्राट पृथ्वीराज, बच्चन पांडे और सेल्फी भी फ्लॉप थी और राम सेतु एवरेज थी. 2022 से अक्षय कुमार ने सिर्फ एक सुपरहिट फिल्म दी है और उसका नाम है OMG 2. इस फिल्म में अक्षय के अलावा पंकज त्रिपाठी अहम रोल में थे. फिल्म की कहानी पंकज त्रिपाठी और उनके बेटे के इर्द-गिर्द ही बुनी गई थी.

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×