TMKOC के Bhavya Gandhi अब इस TV शो में मचाएंगे आतंक, बोले- 'ये रोल बहुत अलग है'
भव्य ने अपने कमबैक शो के बारे में क्या कहा?
शो में अपने रोल के बारे में बात करते हुए भव्या ने कहा, "प्रभास की भूमिका करना मेरे लिए एक शानदार एक्सपीरियंस है क्योंकि मैं पहली बार एक निगेटिव किरदार निभा रहा हूं और यह भूमिका 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मासूम टप्पू की भूमिका से बहुत अलग है.'' भव्य आगे कहते हैं, "प्रभास अनप्रिडिक्टेबल है बाहर से वो शांत दिखता है लेकिन अंदर से वो शैतान है. होम चैनल सोनी सब पर इतने जटिल किरदार के साथ टेलीविजन पर वापसी करना मेरे लिए इनक्रेडिबली एक्साइटिंग है."
View this post on Instagram
क्या है शो की कहानी
इरेटिक बिहेवियर और ट्विस्टिड नेचर वाले प्रभास का शांत स्वभाव उसका सबसे परेशान करने वाला गुण है. वह अपनी आवाज़ नहीं उठाता, लेकिन उसके भीतर उथल-पुथल मची हुई है जो उसके आस-पास के लोगों को असहज कर देती है. वह एक पल में चार्मिंग और विनम्र हो सकता है, लेकिन अगले ही पल वह खतरनाक और डरावना बन सकता है. उसका ये अनप्रिडिक्टेबल नेचर उसके आस-पास के लोगों को परेशान रखता है, उन्हें कभी पता नहीं चलता कि उसका मूड कब बदल जाएगा।. वह अश्विन से बदला लेना चाहता है, जो प्रभास द्वारा उसकी बहन राशि को ट्रोल करने के बाद उससे भिड़ जाता है. बता ये कि 'पुष्पा इम्पॉसिबल' सोनी सब पर टेलीकास्ट हो रहा है.