Urmila Matondkar के पति Mohsin Akhtar ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, तलाक के लिए कोर्ट मेें दी अर्जी!
उर्मिला और मोहसिन की लव स्टोरी कैसे हुई थी शुरू
मोहसिन मुंबई में अपने मॉडलिंग करियर के मुश्किल दौर से गुजर रहे थे, उसी दौरान उनकी मुलाकात पहली बार उर्मिला से हुई थी. साल 2014 में मनीष मल्होत्रा की भतीजी रिद्धि मल्होत्रा की शादी में उर्मिला और मोहसिन की पहली मुलाकात हुई थी. मोहसिन की तरफ से यह पहली नजर का प्यार था. फिर, वे एक-दूसरे से मिलने लगे और धीरे-धीरे अच्छे दोस्त बन गए.
उर्मिला पर पूरी तरह फिदा मोहसिन ने उनसे शादी करने का मन बना लिया. वहीं दूसरी ओर उनकी दोस्ती भी धीरे-धीरे प्यार में बदलने लगी थी. आख़िरकार मोहसिन ने ही सबसे पहले उर्मिला को प्रपोज़ किया था, लेकिन वह इसे स्वीकार करने में थोड़ी झिझक रही थीं. लेकिन बिजनेसमैन ने हार नहीं मानी. वह फिल्मी अंदाज में भी उर्मिला को रिझाते रहे.
View this post on Instagram
उर्मिला और मोहसिन ने साल 2016 में की थी शादी
बॉलीवुडलाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, मोहसिन उर्मिला को गिफ्ट देकर पैंपर करते थे. अक्सर उन्हें शॉपिंग के लिए ले जाते थे और उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए काव्यात्मक पंक्तियों से उन्हें मंत्रमुग्ध कर देते थे. जिस बात ने सबसे ज्यादा उर्मिला का दिल जीता वह ये थी कि मोहसिन ने कभी भी उनके काम को आंका नहीं; इसके बजाय, वह उससे वैसे ही प्यार करता था जैसे वह हमेशा से थीं. इस तरह, उर्मिला को मोहसिन के सच्चे प्यार के आगे झुकना पड़ा और उन दोनों ने अलग-अलग धर्म और संस्कृति होने के बावजूद शादी करने का फैसला किया.