For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Varun Dhawan ने 'Baby John' का कॉन्सेप्ट पोस्टर किया शेयर, एक्टर के मुखौटे ने 'असुर' की दिलाई याद

11:47 AM Jul 26, 2024 IST | Priya Mishra
varun dhawan ने  baby john  का कॉन्सेप्ट पोस्टर किया शेयर  एक्टर के मुखौटे ने  असुर  की दिलाई याद

वरुण धवन 3 मई को एक बेटी के पिता बने हैं वे इस समय अपने जीवन के सबसे अच्छे दौर का आनंद ले रहे हैं। लोकप्रिय एक्‍टर सोशल मीडिया पर लगातार अपने प्रशंसकों के लिए मनमोहक तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। अपने काम के लिए सुर्खियां बटोरने वाले एक्‍टर ने हाल ही में इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में अपनी आगामी फिल्म ‘बेबी जॉन’ का एक कॉन्सेप्ट पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में फिल्म का टाइटल बड़े लाल अक्षरों में दिखाया गया है, जिसका बैकग्राउंड जबरदस्त एक्शन और ड्रामा का वादा करती है

  • वरुण धवन आगामी फिल्म ‘बेबी जॉन’ का एक कॉन्सेप्ट पोस्टर शेयर किया है
  • एक्शन एंटरटेनर 'बेबी जॉन' एटली की तमिल फिल्म 'थेरी' का रीमेक है

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन काम के लिए सुर्खियां बटोरने वाले हाल ही में इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में अपनी आगामी फिल्म ‘बेबी जॉन’ का एक कॉन्सेप्ट पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में फिल्म का टाइटल बड़े लाल अक्षरों में दिखाया गया है, जिसका बैकग्राउंड जबरदस्त एक्शन और ड्रामा का वादा करती है

'बेबी जॉन' रीमेक है तमिल फिल्म 'थेरी' का

अभिनेता वरुण धवन द्वारा शेयर किए गए पोस्टर में फिल्म का शीर्षक मोटे लाल अक्षरों में लिखा हुआ है, जबकि पृष्ठभूमि में तीव्र एक्शन और ड्रामा दिखाया गया है। एक्शन एंटरटेनर 'बेबी जॉन' एटली की तमिल फिल्म 'थेरी' का रीमेक है। ए. कालीस्वरन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वरुण धवन मुख्य भूमिका में हैं, उनके साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ हैं। एटली, ज्योति देशपांडे और मुराद खेतानी द्वारा निर्मित यह फिल्म क्रिसमस पर रिलीज होगी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण

वरुण हाल ही में जान्हवी कपूर के साथ 'बवाल' में नजर आए थे, इसके अलावा उन्होंने 'मुंज्या' में कैमियो भी किया था। 'बेबी जॉन' के अलावा, वरुण के पास अमेजन प्राइम की 'सिटाडेल' का भारतीय रूपांतरण 'सिटाडेल : हनी बनी' भी है, जिसमें उनके साथ सामंथा रूथ प्रभु दिखाई देंगी। वहीं, वरुण 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में जान्हवी कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए भी दिखाई देंगे। कुछ समय पहले फिल्‍म का पोस्‍टर भी शेयर किया गया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था। इसमें वरुण धवन का एक खास लुक शेयर किया गया था। पोस्‍टर को देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्‍म में वरुण की परफॉर्मेंस जबरदस्‍त होने वाली है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Priya Mishra

View all posts

Advertisement
×