For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Katrina Kaif से पहले इस हसीना के दीवाने थे Vicky Kaushal, जानें कौन है एक्स गर्लफ्रेंड Harleen Sethi?

11:00 AM Jul 23, 2024 IST | Anjali Dahiya
katrina kaif से पहले इस हसीना के दीवाने थे vicky kaushal  जानें कौन है एक्स गर्लफ्रेंड harleen sethi

मुझे ये लेवल न दिया जाए

हरलीन ने विक्की की पूर्व गर्लफ्रेंड के तौर पर लेबल किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मैं खुद को ऐसे लेवल देना पसंद नहीं करती हूं. हरलीन से पूछा गया था कि, उन्हें कभी पहचान का संकट महसूस हुआ है क्योंकि उन्हें विक्की कौशल की पूर्व गर्लफ्रेंड के तौर पर लेबल किया जाता है.

 

Advertisement

जीवन में आगे बढ़ चुकी हैं हरलीन

जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, "मेरे इंस्टाग्राम बायो में दो शब्द हैं, 'आई एम'..आगे कुछ नहीं है..इसमें इसके अलावा कुछ नहीं है. मुझे आम तौर पर किसी भी चीज़ से खुद को पहचानने में समस्या होती है.वह खुद को एक अभिनेत्री के रूप में बताना भी नहीं करेंगी, क्योंकि उन्हें जीवन में कई भूमिकाएं निभानी हैं. हरलीन ने आगे बेटी, बहन या दोस्त होने पर ज़ोर दिया और कहा कि आखिरकार वह अपने आप में ही सब कुछ हैं.

 

बॉलीवुड एक्टर Vicky Kaushal  इन दिनों अपनी फिल्म बैड न्यूज की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर Vicky Kaushal का नाम एक और चीज से चर्चा में है. एक लड़की Harleen Sethi  को उनकी एक्स गर्लफ्रेंड बताकर वायरल किया जा रहा है. Harleen Sethi ने खुद सामने आकर इस मामले पर सफाई दी है. एक्ट्रेस ने कहा कि, उन्हें इस पहचान से काफी परेशानी है. वह अपने काम, मेहनत और अपने नाम से लोगों के बीच पहचान बनाना चाहती हैं. एक्ट्रेस ने फैंस से अपील की है कि वो उन्हें विक्की कौशल की एक्स गर्लफ्रेंड के तौर पर लेवल न करें.

  • बॉलीवुड एक्टर Vicky Kaushal  इन दिनों अपनी फिल्म बैड न्यूज की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं
  • सोशल मीडिया पर विक्की कौशल का नाम एक और चीज से चर्चा में है
  • एक लड़की हरलीन सेठी को उनकी एक्स गर्लफ्रेंड बताकर वायरल किया जा रहा है

मीडिया में दी सफाई

हरलीन ने काफी समय तक विक्की कौशल को डेट किया था. फिर एक्ट्रेस ने 2019 में उनसे ब्रेकअप कर लिया. हरलीन हाल ही में डिज्नी+हॉटस्टार की सीरीज बैड कॉप में नजर आई थीं. एक इंटरव्यू में हरलीन ने अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर बात की है. वह अक्सर पर्सनल बातों को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. ये फैक्ट है कि 2019 में ब्रेकअप से पहले हरलीन काफी समय तक विक्की कौशल के साथ रिलेशनशिप में थीं.

View this post on Instagram

 

A post shared by Harleen Sethi (@itsharleensethi)

View this post on Instagram

 

A post shared by Harleen Sethi (@itsharleensethi)

एक बेटी और बहन भी हूं

हरलीन सेठी ने यह भी बताया कि वह आगे बढ़ चुकी हैं या नहीं ? अभिनेत्री ने कहा, "मुझे लगता है कि आप जीवन में मिले सभी अनुभवों का निचोड़ हैं. इसलिए आपके जीवन में आने वाले हर व्यक्ति और हर चीज के लिए आभारी होना बहुत जरूरी है... जिसने आपको कुछ अनुभव, कुछ सबक दिए हैं." हरलीन ने जोर देकर कहा कि अतीत से किसी चीज को पकड़कर रखने का कोई मतलब नहीं है, जबकि उन्होंने कहा कि जहाज रवाना हो चुका है. हरलीन सेठी ने 2019 की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के बाद विक्की कौशल के साथ ब्रेकअप कर लिया था. काम की बात करें तो बैड कॉप से ​​पहले हरलीन ने ब्रोकन बट ब्यूटीफुल (2018) और कोहरा (2023) जैसी सीरीज में काम किया है.

Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×