India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

Vikrant Massey की कैब ड्राइवर से भिड़ंत, देख कर फैंस हुए हैरान

02:38 PM May 10, 2024 IST
Advertisement

अक्सर सोशल मीडिया पर स्टार्स के ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं जिन्हें देखकर पहली नजर में तो अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो आशीष नाम के कैब ड्राइवर ने अपलोड किया है. इस ड्राइवर ने विक्रांत (Vikrant Massey) को जैसे ही उनके डेस्टिनेशन पर ड्रॉप किया तो कैब का फेयर एक्सपेक्टेड अमाउंट से ज्यादा आ गया. उसके बाद ड्राइवर और विक्रांत की आपस में बहस होने लगी।

HIGHLIGHTS

विक्रांत का वायरल वीडियो

इस वीडियो में ड्राइवर के हाथ में फोन है और वो खुद अपना नाम बताते हुए पूरा वाकये को एक्सप्लेन कर रहा है. वीडियो में ड्राइवर कह रहा है- 'मेरा नाम आशीष है. मैंने अपने पैसेंजर को उनके लोकेशन पर पहुंचा दिया है.अब वो मुझे पैसे नहीं दे रहे हैं और बहसबाजी कर रहे हैं. गाली गलौच भी कर रहे हैं उल्टा. इसके बाद ड्राइवर विक्रांत की तरफ कैमरे करता है, जिसके बाद एक्टर कैमरे पर हाथ मारते हैं और कैमरा बंद करने को कहते हैं.'विक्रांत (Vikrant Massey) कहते हैं कि 'कैमरे क्यों निकाल लिया तुमने, धमका रहे हो क्या? मैं जायज बात ही तो कर रहा हूं। अचानक से ये पैसे कैसे बढ़ गए, ये ऐसे नहीं चलेगा। तभी ड्राइवर कहता है- क्यों नहीं चलेगा सर, इसमें मेरी क्या गलती है. ऐप वालों की मनमानी है उनकी गलती है मेरी तो नहीं है। '

विक्रांत का ड्राइवर को जवाब

जवाब में विक्रांत कहते हैं- 'मैं थोड़ी ना कह रहा हूं कि तुम्हारी गलती है. भाई साहब, यही तो मैं कह रहा हूं कि आपकी नहीं, ऐप वालों की गलती है,ये गलत बात है कि नहीं। इस पर ड्राइवर कहता है- सर,आप इतना पैसा कमाते हैं, इतना पैसा होगा आपके पास फिर भी बहस कर रहे हैं? इस पर विक्रांत कहते हैं- पैसा हो या नहीं हो...मेरा हो या फिर आपका हो, किसी का भी हो...मेहनत का है ना। आप खुद कह रहे हैं कि ऐप वालों की मनमानी है तो ये नहीं चलेगा।' दरअसल, विक्रांत मैसी को कही जाना था जिसके लिए उन्होंने कैब बुक की. जब कैब बुक की थी तो लोकेशन तक का फेयर 450 रुपये दिखा रहा था.लेकिन जैसे ही वो अपनी लोकेशन पर पहुंचे तो फेयर ज्यादा दिखाने लगा. इसी को लेकर कैब ड्राइवर और विक्रांत की आपस में बहसबाजी होने लगी, आपको बता दें, विक्रांत मैसी आखिरी बार '12वीं फेल' में नजर आए थे।

कैब की हरकत पर भड़के विक्रांत

कैब की इस हरकत पर विक्रांत मैसी भी भड़कते हुए दिखाई देते हैं। दोनों का यह वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। हालांकि वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर्स ने इसे फेक प्रमोशन करार दिया। अब इस पूरे वीडियो की सच्चाई सामने आ गई है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैब बुकिंग ऐप इनड्राइव ने विक्रांत मैसी को इंडिया में अपना ब्रांड एंबेसडर बनाकर उतारा है। ऐप को प्रमोट करने के लिए इस पूरे कारनामे को किया गया था जिसका टाइटल ‘अब ऐप की नहीं, आप की चलेगी!’ रखा गया। गौरतलब है कि कैब बुकिंग के दौरान अक्सर राइड पूरी होने के बाद किराया बढ़ने की शिकायतें आती रही हैं। ऐसे में कैब बुकिंग ऐप इनड्राइव ने इस अभियान के जरिए कहा है कि अब से ग्राहक खुद अपना किराया निर्धारित कर सकता है। साथ ही ऐप के जरिए ड्राइवर से सीधी बातचीत कर सकता है। उधर, खबर की पुष्टि करते हुए एनड्राइव के जीएम मैनेजर ने विक्रांत मैसी को ब्रैंड एंबेसडर बनाने पर खुशी जाहिर की है।

Advertisement
Next Article