बॉलीवुड फिल्में जो साबित करती हैं कि दर्शकों के लिए कहानी मायने रखती है स्टार्स नहीं, देखे मूवी की लिस्ट
आज कल न फिल्म बनाना आसान हैं लेकिन उसे ब्लॉकबस्टर या कहे तो हिट करना बेहद मुश्किल हैं। और ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्यों की हिंदी सिनेमा में ऐसा कई बार हुआ है कि जब एक सुपरस्टार की फिल्म को रिलीज होने से पहले ही ब्लॉकबस्टर मान लिया जाता है।
11:15 AM Apr 15, 2022 IST | Desk Team
आज कल न फिल्म बनाना आसान हैं लेकिन उसे ब्लॉकबस्टर या कहे तो हिट करना बेहद मुश्किल हैं। और ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्यों की हिंदी सिनेमा में ऐसा कई बार हुआ है कि जब एक सुपरस्टार की फिल्म को रिलीज होने से पहले ही ब्लॉकबस्टर मान लिया जाता है। और असल में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित होती है। आपको पता हैं इनके असफल होनी के पीछे की वजह क्या हैं? वो हैं फिल्म से सबसे महत्वपूर्ण चीज़ कहानी की कमी होना। दरसअल क्या होता हैं न की कई फिल्म निर्माताओं का लगता है कि सुपरस्टार को फिल्म में कास्ट कर लेते हैं। जिससे फिल्म आसानी से सुपरहिट हो जाएंगी। हालांकि दर्शक उन्हें कई बार गलत ठहरा चुके हैं।क्यों की फिल्मों को लेकर अब दर्शकों का नजारियां जो हैं वो बदल गया हैं।
Advertisement
वैसे सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ और शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ तो आपको याद ही होगी। हिंदी सिनेमा के ये दो बड़े सितारों का इन फिल्मों में मौजूद होना भी इनका प्रदर्शन बेहतर नहीं कर पाया था और ये बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी। और इसी से पता चलता है कि दर्शक अब फिल्म के असली नायक मतलब उसकी कहानी पर ज्यादा ध्यान देते हैं, ना कि उसकी स्टारकास्ट पर। तो आज हम आपको ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां दर्शकों ने स्टारकास्ट को नहीं, फिल्म की कहानी को तवज्जो दी है।
मकबूल
तो इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर हैं विशाल भारद्वाज की ‘मकबूल’ जो 2003 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में इरफान खान, तब्बू और पंकज कपूर नजर आए हैं। फिल्म की कहानी मुंबई के अंडरवर्ल्ड के लिए शेक्सपेयक के ‘मैकथेन’ का शानदार रूपांतरण है।यह फिल्म पैसे, प्यार और पावर की कहानी है। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।और आज भी इस फिल्म की लोकप्रियता बानी हुई हैं।
ए वेनसडे
बात करे 2008 में आई ‘ए वेनसडे’ मूवी एक ड्रामा मिस्ट्री फिल्म थी। जिसमे दिखाया गया है कि एक व्यक्ति 3 आतंकियों की रिहाई के बदले पूरी मुंबई पुलिस को बंधक बना लेता है। इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर के बीच टकराव दिखाई देता है। जो आतंकवाद जैसे मुद्दे पर बेहद खूबसूरती से बनाई गई थी। फिल्म में कॉमन मैन यानी नसीरुद्दीन शाह की कही लाइनें हो या आतंकवाद के खिलाफ एक आम आदमी की सोच। सभी चीजें रोमांच भर देनेवाली थीं। फिल्म की शुरुआत और फिल्म का क्लाइमैक्स किसी भी आम नागरिक के लिए रोमांच से भरा था। और इस फिल्म की कहानी ही आपको आखिरी तक फिल्म से जोड़े रखेगी।
स्टेनली का डब्बा
बात करे अगली फिल्म की तो वो हैं स्टेनली का डब्बा। अगर आपको लगता है कि यह फिल्म बच्चों के लिए ही है, तो आप गलत हैं। फिल्म की कहानी एक शिक्षक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो छात्रों को अपने साथ लंच शेयर करने के लिए मजबूर करता है। स्टैलनी फिल्म में मुख्या किरदार में हैं वो अपने स्कूल में सबसे होनहार छात्र है। उसे स्कूल के सभी टीचर प्यार करते हैं। वह कहानी कहने व कविताएं बनाने में भी उस्ताद है। उसकी एक टीम भी है। जिसके दोस्त उसे बेहद प्यार करते हैं। फिल्म की कहानी में एक अहम मुद्दे को डब्बे के माध्यम से दर्शकों तक पहुंचाने की कोशिश की है।
विद्या बालन की बेस्ट फिल्मों में शुमार हैं कहानी। जितनी इंट्रेस्टिंग मूवी की नाम हैं ‘कहानी’ उतनी ही इंट्रस्टिंग मूवी की कहानी भी हैं। जो लोग सोचते थे कि हिन्दी सिनेमा में लीड रोल में केवल पुरुष ही होते हैं उनके लिए विद्या बालन ने एक अपवाद खड़ा किया हैं। दरसअल पा, इश्किया और डर्टी पिक्चर के बाद अब कहानी में विद्या बालन ने जिस तरह से अभिनय किया था उसे देखते हुए जरूर हिन्दी सिनेमा के लीड हीरो भी असहज हो गए थे। इस फिल्म में विद्या बालन ने एक गर्भवती अनिवासी भारतीय की भूमिका निभाई है जो कोलकाता में अपने लापता पति की तलाश करती है. फिल्म हिन्दी सिनेमा और कोलकाता के जादू को बेहद करीब से दिखाती है।वही यह महिला प्रधान फिल्मों में 100 करोड़ से अधिक की कमाई करने वाली पहली फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म में विद्या बालन मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। और इस फिल्म का क्रेज अभी भी बरकरार हैं। और अब इस फिल्म का सीक्वल पार्ट यानी ‘कहानी 2’ भी आ गयी हैं।
लंचबॉक्स
बात अगली फिल्म की तो अभिनेता इरफान खान और निमरत कौर स्टारर फिल्म ‘लंचबॉक्स’ एक सरल कहानी को बहुत ही आश्चर्यजनक तरीके से बताती है। यह दो लोगों की कहानी है, जो एक-दूसरे से लंचबॉक्स की गलत जगह डिलीवरी होने की वजह से टकरा जाते हैं। यह फिल्म इतनी प्यारी है कि आप इसे पूरा देखकर ही हटेंगे।
Advertisement