Bigg Boss 19 Nomination: नॉमिनेट होते ही Amaal Mallik की बदल गई चाल! बिग बॉस हाउस में छिड़ी जंग
Bigg Boss 19 के घर में अब ड्रामा और गेम का लेवल और भी ज्यादा बढ़ गया हैं। इसी के साथ ही एक ऐसा ट्विस्ट सामने आया है जिसने घरवालों से लेकर दर्शकों तक सभी को हैरान कर दिया हैं। बता दें, नॉमिनेशन टेस्ट में कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से सभी को अमाल मलिक की सच्चाई का पता चल गया हैं। पहले तो अमाल मलिक ने अवेज-नगमा को गलत कहा और फिर उसके बाद उन्होंने दोनों के पास जाकर माफी भी मांगी। तो चलिए जानते है आखिर क्या कुछ कहा अमाल मलिक ने घरवालों के बारे में ?
Advertisement
इस टास्क से शुरू हुआ ट्विस्ट
Bigg Boss 19 Nomination: जैसा की आप सब जानते है बिग बॉस में इन दिनों नॉमिनेशन टास्क चल रहे हैं। वहीं, सिंगर अमाल ने अवेज को नॉमिनेट कर सबको चौंका कर रख दिया। जहां एक तरफ अमाल सभी घरवालों को अवेज और नगमा के खिलाफ भड़काते हुए नजर आएं तो वहीं दूसरी तरफ नॉमिनेशन के बाद उनका रवैया ही बदल गया।
नॉमिनेशन के बाद मांगी माफी
Bigg Boss 19: Amaal Mallik घरवालों को अवेज-नगमा के खिलाफ चुगली करते हुए नज़र आए। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक ये भी कह दिया की ये दोनों पति-पत्नी जैसे लगते हैं। लेकिन इसके बाद तान्या मित्तल भी किसी से कम नहीं पड़ी, उन्होंने ये बात जाकर अवेज और नगमा को बता दी। तभी अमाल ने तुरंत अपना रवैया बदल लिया और कहा की हम बाहर भी देख लेंगे। लेकिन इसके बाद अमाल तुरंत अवेज के पास गए और माफ़ी मांगते हुए कहा- 'सॉरी अगर तुझे बुरा लगा तो '...
अमाल ने बदले अपने तेवर
बता दें, जब अवेज ने अमाल से कहा की नॉमिनेशन एक ऐसी चीज़ हैं जो घर से बाहर जाने की रास्ता लेकर जाती जाती हैं, तुम चाहते हो में बाहर चला जाऊं, तभी अमाल ये सुनकर कहते है - अरे ऐसा नहीं है यार। इसके बाद अवेज ने अपनी बात रखते हुए कहा की मेरे दिमाग में तो बस यही घूम रहा हैं की अमाल ने ऐसा क्यों किया मेरे साथ ? तभी अमाल ने भाईचारे की बात करते हुए इस बात को वही खत्म कर दिया।
अब देखना ये होगा की क्या अमाल सच में अवेज को अपना दोस्त मानते है या फिर ये उनका दोगला चेहरा सबके सामने जल्द आ जायेगा ?