Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Hansika Motwani और Hunar Hali की शादी में आई दरार, एक जल्द कर सकती हैं Bigg Boss के घर में एंट्री !

09:38 AM Aug 05, 2025 IST | Tamanna Choudhary

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इन दिनों लगातार चौंकाने वाली खबरें सामने आ रही हैं। अब ताजा रिपोर्ट्स में दो खूबसूरत एक्ट्रेस की शादीशुदा जिंदगी में उठे तूफान की खबरें वायरल हो रही हैं। जहां एक तरफ अभिनेत्री हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) की शादी टूटने की खबरें मीडिया की सुर्खियां बनी हुई हैं, वहीं दूसरी ओर टीवी एक्ट्रेस हुनर हाली (Hunar Hali) की पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी हलचल मची हुई है। खास बात ये है कि हुनर हाली का नाम ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) की एक्सपेक्टेड कंटेस्टेंट लिस्ट में भी शामिल किया जा रहा है।

Advertisement
इस वजह से रिश्ते में आई दरार

हंसिका मोटवानी का टूटा रिश्ता?

हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) जो कि अपनी एक्टिंग और ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं, ने साल 2022 में सोहेल खतुरिया से शादी की थी। शादी के बाद वह अपने पति के घर शिफ्ट हो गई थीं और दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया (Social Media ) पर काफी पॉपुलर भी रही। लेकिन अब कहा जा रहा है कि हंसिका (Hansika) अपनी शादीशुदा जिंदगी से खुश नहीं हैं और पति का घर छोड़कर अपनी मां के घर लौट आई हैं।

इस वजह से रिश्ते में आई दरार

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Hansika के रिश्ते में दरार आने की वजह सोहेल (Sohail) की जॉइंट फैमिली बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि हंसिका (Hansika) को संयुक्त परिवार में एडजस्ट करने में काफी दिक्कतें आ रही थीं।

तलाक की वजह आईं सामने

इस परेशानी को देखते हुए उठाया कदम 

पति सोहेल (Sohail) ने इस परेशानी को देखते हुए उसी बिल्डिंग में एक नया फ्लैट भी खरीदा था, ताकि दोनों अपनी लाइफ प्राइवेट तरीके से बिता सकें, लेकिन बताया जा रहा है कि यह कोशिश भी नाकाम रही। अब दोनों के बीच दूरी इतनी बढ़ गई है कि अलग रहने की खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि, इस पूरे मामले पर न तो हंसिका (Hansika) ने और न ही उनके पति ने अब तक कोई आधिकारिक बयान दिया है।

हुनर भी लेंगी तलाक

हुनर हाली भी तलाक की ओर?

दूसरी ओर टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हुनर हाली (Hunar Hali) की शादी भी मुश्किल दौर से गुजर रही है। हुनर (Hunar) ने 9 साल पहले ‘स्प्लिट्सविला’ (Splitsvilla) फेम मयंक गांधी (Mayank Gandhi) से शादी की थी। शुरुआत में इन दोनों की जोड़ी भी फैंस को काफी पसंद आई थी। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि ये कपल अलग-अलग रह रहा है और जल्द ही तलाक के लिए कोर्ट का रुख कर सकता है।

अलग होने के लिए आपसी सहमति

सूत्रों की मानें तो Hunar Hali और उनके पति ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है और इस रिश्ते को खत्म करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो सकती है। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अभी तक इस मामले में पब्लिकली कोई बयान नहीं दिया है।

बिग बॉस में इस हसीना की होगी एंट्री

बिग बॉस 19 में इस हसीना की होगी एंट्री?

इन सब के बीच एक और दिलचस्प खबर सामने आई है कि हुनर हाली (Hunar Hali) को ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) में एंट्री का ऑफर मिला है। खबरों के मुताबिक, वह इस रियलिटी शो में आने को लेकर काफी सीरियस हैं और मेकर्स के साथ बातचीत भी चल रही है। ऐसे में अगर वह शो में आती हैं, तो दर्शकों को उनके पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई अनकही बातें जानने को मिल सकती हैं।

फैंस कर रहे हैं सच्चाई का इंतजार

फिलहाल दोनों एक्ट्रेसेस की ओर से किसी भी खबर की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि क्या वाकई इनकी शादी में दरार आई है या ये सब सिर्फ अफवाहें हैं।

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या हंसिका (Hansika)  और हुनर (Hunar) अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी इन खबरों पर चुप्पी तोड़ती हैं या नहीं। और क्या वाकई हुनर हाली (Hunar Hali) बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में एंट्री लेकर अपने फैंस को चौंकाएंगी?

Advertisement
Next Article