Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Navratri Latest Chaniya Choli Design: डांडिया नाइट में पहनने के लिए बेस्ट हैं Chaniya Choli ये लेटेस्ट डिजाइन, हर कोई होगा आपका दीवाना

03:42 PM Sep 08, 2025 IST | Anjali Dahiya
Navratri Latest Chaniya Choli Design

Navratri Latest Chaniya Choli Design: नवरात्रि का इंतजार माता के भक्ति और गरबा के शौकीनों को साल भर रहता है। जल्दी नवरात्रि शुरू होने वाली है और अभी से लोगों की गरबा प्रैक्टिस और चनिया चोली से खरीदारी शुरू हो चुकी है। नवरात्रि शुरू होने से पहले अधिकतर महिलाएं अपने लिए आउटफिट सेलेक्ट करना शुरू कर देती हैं। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं जिन्हें चनिया चोली पहनना अच्छा लगता है तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं।

चनिया चोली गरबा से जुड़ी एक ऐसी पारंपरिक ड्रेस है जो हमें ब्यूटीफुल लुक देने का काम करती है। अगर आप नवरात्रि में खूबसूरत लगा चाहती हैं और पूरी फीलिंग के साथ गरबा करना चाहती है तो इस तरह के आउटफिट पहन सकती हैं। आज हम आपको कुछ शानदार डिजाइंस बताते हैं।

Navratri Latest Chaniya Choli Design

1. Mirror Work Chaniya Choli

Advertisement
Navratri Latest Chaniya Choli Design

अगर आप चाहती हैं कि अपने लुक से आप सभी का दिल जीत लें तो इस तरह का आउटफिट बेस्ट रहेगा। मसलिन मिरर वर्क लहंगा इस नवरात्रि में आपको ट्रेंड में दिखने वाला है। मिरर वर्क का ऑउटफिट वैसे भी त्योहार के मौके पर खास लगते हैं। अपनी पसंदीदा एक्सेसरीज के साथ आप अपने लुक को कंप्लीट कर सकते हैं।

2. Printed Chaniya Choli

Navratri Latest Chaniya Choli Design

अगर आप सोल सोबर लुक चाहते हैं तो प्रिंटेड चनिया चोली ट्राई कर सकती हैं। अगर आपको नवरात्रि के नौ दिन अलग-अलग लुक चाहिए तो इस तरह की चनिया चोली में आपको एक से बढ़कर एक अलग-अलग कलर के डिजाइन के ऑप्शन मिल जाएंगे। इनके साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी सुंदर लगेगी।

3. Cotton Chaniya Choli

Navratri Latest Chaniya Choli Design

नवरात्रि के पहले दिन अपनी खूबसूरती से अगर आप डांडिया नाइट में सबका दिल जीतना चाहते हैं, तो आप इस लेटेस्ट डिजाइन को भी पहन सकती हैं। इस तरह की चनिया चोली आपके लुक को गॉर्जियस बना देगी।

4. Multicolor Malmal Cotton Printed Chaniya Choli

Navratri Latest Chaniya Choli Design

इस साल नवरात्रि पर आप अपने लुक को डिफरेंट और गॉर्जियस बनाने के लिए अगर आउटफिट देख रही है, तो आपके लिए यह खूबसूरत मल्टी कलर डिज़ाइनर मलमल कॉटन प्रिंटेड चनिया चोली भी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। इस तरह की ड्रेस इन दिनों काफी चर्चा में हैं, जो आपके लुक को खास और गॉर्जियस बनाने में मदद करेगी। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।

5. Bandhani Printed Multi Color Chaniya Choli

Navratri Latest Chaniya Choli Design

आप चाहें तो अपने नवरात्रि लुक को खास बनाने के लिए इस तरह की खूबसूरत चनिया चोली को भी ट्राई कर सकती हैं। ऐसीमल्टी कलर बंधेज प्रिंटेड चनिया चोली आपके लुक को खास और डिफरेंट बनाने में मदद करेंगी। आप इस ड्रेस के साथ मैचिंग गुजरती ज्वेलरी भी शामिल कर अपने लुक को पूरा कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस में आप किसी हसीना से कम नहीं लगेंगी।

Also Read: Latest Chaniya Choli Design: नवरात्रि में पहनें ऐसे लेटेस्ट डिजाइन की Chaniya Choli पड़ोसन भी पूछेगी दुकान का पता

Advertisement
Next Article