W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Dhanush Birthday Special: Raanjhanaa से लेकर Atrangi Re तक Dhanush की देखें ये Top 5 फिल्में

03:10 PM Jul 28, 2025 IST | Yashika Jandwani
dhanush birthday special  raanjhanaa से लेकर atrangi re तक dhanush की देखें ये top 5 फिल्में

Dhanush Birthday Special: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार धनुष (Dhanush) आज यानी 28 जुलाई को अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। तमिल सिनेमा के इस दमदार एक्टर ने न सिर्फ रीजनल सिनेमा में बल्कि बॉलीवुड और हॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग से ज़बरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की है। अपनी हर फिल्म में अलग-अलग किरदार निभाकर धनुष ने यह साबित किया है कि वह वाकई एक वर्सेटाइलआर्टिस्ट हैं। एक्टिंग, सिगिंग और मेकिंग में माहिर धनुष की फिल्मों को दर्शकों से बेहद प्यार मिला है। आइए इस खास मौके पर नजर डालते हैं धनुष की उन टॉप 5 फिल्मों पर, जिसके कारण धनुष का नाम सभी के दिलों में बस गया।

Dhanush Birthday Special

Raanjhanaa

धनुष (Dhanush) की बॉलीवुड में एंट्री साल 2013 में फिल्म ‘रांझणा’ (Raanjhanaa) के जरिए हुई थी। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उन्होंने ‘कुंदन’ नाम के एक सिरफिरे आशिक का किरदार निभाया था। सोनम कपूर और अभय देओल के साथ उनकी शानदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों को खूब इमोशनल किया। फिल्म का म्यूजिक, कहानी और धनुष की नेचुरल एक्टिंग ने इसे ऑडियंस की ऑल-टाइम फेवरेट फिल्मों में शुमार कर दिया। बता दें, अगर आपके अभी तक एक्टर की ये फिल्म ने दिखी है तो आप ‘रांझणा’ को जी5 पर देख सकते हैं।

raanjhanaa

Captain Miller

धनुष (Dhanush) की इस तमिल एक्शन फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ ने रिलीज के साथ ही खूब सुर्खियां बटोरीं। फिल्म में उन्होंने एक बागी योद्धा की भूमिका निभाई है, जो सिस्टम के खिलाफ विद्रोह करता है। निवेदा सतीश, प्रियंका मोहन और संदीप किशन के साथ उनकी केमिस्ट्री को भी दर्शकों ने पसंद किया। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते है।

The Gray Man

धनुष (Dhanush) ने हॉलीवुड फिल्म ‘द ग्रे मैन’ में भी अपनी एक्टिंग का जादू दिखाया। इस फिल्म में उन्होंने अविक सैन नाम के एक मिस्ट्री हिटमैन का किरदार निभाया था। रुसो ब्रदर्स के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वह रयान गोसलिंग और क्रिस इवांस जैसे इंटरनेशनल स्टार्स के साथ नजर आए। एक्शन सीक्वेंस और उनकी स्क्रीन प्रेजेंस को इंटरनेशनल ऑडियंस ने भी सरहाना मिली। ‘द ग्रे मैन’ नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

 

Kuberaa

धनुष (Dhanush) की लेटेस्ट थ्रिलर फिल्म 'कुबेर' हाल ही में को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। फिल्म में वह एक जांच अधिकारी के रोल में नजर आए हैं, जो एक हाई-प्रोफाइल केस की तह तक पहुंचने की कोशिश करता है। उनके साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना, जिम सर्भ और नागार्जुन अक्किनेनी जैसे कलाकारों ने भी शानदार परफॉर्मेंस दी है।

Atrangi Re

धनुष (Dhanush) की हिंदी फिल्मों में एक और यादगार फिल्म रही ‘अतरंगी रे’ (Atrangi Re), जो ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सारा अली खान और अक्षय कुमार के साथ उनकी अनोखी केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उन्होंने एक सेंसिटिव किरदार निभाया है, जो एकतरफा प्यार की बखूबी से दर्शाता है।

atrangi re

धनुष (Dhanush) ने अपने फिल्मी करियर में हर जॉनर की फिल्में की हैं, चाहे वह रोमांस हो, एक्शन, थ्रिलर या इमोशनल ड्रामा। उन्होंने यह भी साबित किया कि भाषा की कोई सीमा नहीं होती। आज वह साउथ फिल्मों के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं, जिनका बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक नाम मशहूर है। फैंस को अब धनुष की आने वाली फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का इंतजार है, जो एक बार फिर आनंद एल राय के निर्देशन में बनने जा रही है। वहीं उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले हुए उनके फैंस उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Saiyaara के बाद अब Aneet Padda OTT पर करेंगी Debut, जानें किस Web Series में आएंगी नजर?

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
×