W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'बॉलीवुड लव जिहाद को बढ़ावा देता है...', Muzaffarpur में बरसे कथावाचक अनिरुद्धाचार्य

बॉलीवुड पर बरसे अनिरुद्धाचार्य, लव जिहाद का आरोप

04:07 AM May 27, 2025 IST | Shivangi Shandilya

बॉलीवुड पर बरसे अनिरुद्धाचार्य, लव जिहाद का आरोप

 बॉलीवुड लव जिहाद को बढ़ावा देता है      muzaffarpur में बरसे कथावाचक अनिरुद्धाचार्य
Advertisement

मुजफ्फरपुर में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने बॉलीवुड पर साधू-संतों के खिलाफ फिल्में बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ये फिल्में लव जिहाद को बढ़ावा देती हैं और हिंदू-मुस्लिम रिश्तों को गलत तरीके से पेश करती हैं। युवाओं को नौकरी देने वाला बनने की सलाह देते हुए, उन्होंने दशरथ मांझी से प्रेरणा लेने की बात कही।

बिहार के मुजफ्फरपुर में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने कथावाचन के दौरान बॉलीवुड फिल्मों में साधू-संतों के खिलाफ दिखने वाली स्टोरी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड वाले आश्रम जैसी मूवी को बनाकर देश में साधू-संतों के प्रति लोगों को भड़काने का काम करती है। उन्होंने आगे कहा कि फिल्मों में लव जिहाद को बढ़ावा देना, मंदिरों और भगवान को बदनाम करने और बिहार में नौकरी के पीछे भागने की मानसिकता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा युवाओं को नौकरी देने वाला बनना चाहिए और पहाड़ तोड़कर रास्ता बनाने वाले दशरथ मांझी से प्रेरणा लेनी चाहिए।

पताही में कर रहे प्रवचन

पताही में कर रहे प्रवचन

बता दें कि अनिरुद्धाचार्य पिछले 23 मई से मुजफ्फरपुर के पताही में कथावाचन कर रहे हैं। कथा कहते हुए उन्होंने लव जिहाद का मुद्दा उठाया। गुरु जी ने आगे कहा फिल्मों में हिंदू लड़कियों को मुस्लिम लड़कों के प्यार में फंसाकर दूसरे देश में बेचने जैसे कहानी को दिखाया जाता है। इस दौरान गुरु जी ने पीके फिल्म का उदाहरण देते हुए कहा कि मूवी में एक हिंदू लड़की होती है, उसका नाम जग्गू होता है, उस लड़की को पाकिस्तान के मुस्लिम लड़के से लव हो जाता है। उन्होंने कहा, यह लव जिहाद नहीं तो और क्या है।

युवाओं को दी सलाह

उन्होंने युवाओं को क्रिकेट देखने में अपना समय बर्बाद करने से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अमेरिका और चीन के पास कोई क्रिकेट टीम नहीं है, क्योंकि वे अपने लड़कों को काम पर लगा देते हैं। अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि बिहार में एक बड़ी बीमारी है, माता-पिता कहते हैं- नौकरी करो। उन्होंने कहा कि बिहार में हर माता-पिता अपने बच्चों से कहते हैं कि बेटा पढ़ाई करो, तुम्हें नौकरी करनी है, यही सबसे बड़ी बीमारी है। उन्होंने आगे कहा बेटे को यह मत कहो कि पढ़ लिख कर नौकरी करों, बल्कि उन्हें यह कहो कि यह कहो कि तुम पढ़ कर नौकरी लेने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनो।

सांबा में BSF पोस्ट का नाम ‘सिंदूर’ रखने का प्रस्ताव , अधिकारियों ने दी जानकारी

Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

शिवांगी शांडिल्य पत्रकारिता में पिछले 2 वर्षों से सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा आद्यात्मिक खबरें लिखना पसंद हैं। गलगोटिया विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई पूरी की है। IGNOU से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई जारी है। इस दौर में वेबसाइट पर लिखने का कार्य जारी है। पत्रकारिता की शुरुआत इंडिया न्यूज़ (इनखबर) से हुई, जहां बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में जन्म लेने वाली शिवांगी की शिक्षा उनके गृह जिले में ही हुई है। शिवांगी को राजनीतिक घटनाक्रम पर आलेख लिखना बेहद पसंद है।

Advertisement
Advertisement
×