For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पाकिस्तान को मिली करारी हार के बाद खुशी से झूम उठा बॉलीवुड, सितारो ने दिया ये खास रिएक्शन

03:08 PM Oct 15, 2023 IST | Ekta Tripathi
पाकिस्तान को मिली करारी हार के बाद खुशी से झूम उठा बॉलीवुड  सितारो ने दिया ये खास रिएक्शन

कल का दिन हर भारतीय के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण रहा। जहां भारत ने पाकिस्तान को कड़ी टक्कर देते हुए  7 विकेट से करारी मात दे दी है। वही अब इस जीत का जश्न हर एक भारतीय मना रहा हैं। ऐसे में अब इस जश्न में बॉलीवुड सितारे भी बढ-चढ कर हिस्सा ले रहे हैं। जहां भारत की इस जीत के बाद से सितारे लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इंडियन क्रिकेटर्स की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

बता दे की भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की है। हमेशा से देखा गया कि भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबलों को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स में जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। इस बार भी मैदान में कुछ ऐसा ही क्रेज देखने को मिला। जहां भारत की इस शानदार जीत को लेकर गदर 2 सुपरस्टार सनी देओल  ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में खुशी जाहिर की है। सनी ने लिखा है- गदर मचा दिया मेन इन ब्लू ने क्रिकेट के मैदान पर आज, पूरा भारत इस जीत को सेलिब्रेट करेगा। भारतीय टीम को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।

वही सनी देओल के साथ-साथ और भी कई सितारे इस जीत की जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जहां सनी पाजी के साथ-साथ हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार अजय देवगन ने भारतीय टीम की बेहतरीन जीत को लेकर इंस्टा स्टोरी में रोहित शर्मा की फोटो शेयर कर लिखा है-''सबसे शानदार बॉलिंग अटैक, सबसे शानदार बल्लेबाजी ऑर्डर, हमारे पास सब कुछ है। वर्ल्ड कप आ रहा है।'' अजय देवगन और सनी देओल के अलावा एक्ट्रेस शरवरी वाग जैसे तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने पाकिस्तान पर टीम इंडिया की इस जीत को लेकर हर्ष व्यक्त किया है।

बता दे की इस शानदार मैच की अगुवाई करने के लिए बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान खुद टीम का हौसला बढ़ाने पहुचे। जहां इस जीत के बाद से स्टार स्पोर्ट्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर सलमान खान का एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। जिसमें सलमान यह कहते दिख रहे है की- ''सबको ढेर सारी शुभकामनाएं टीम इंडिया ने इस मुकाबले को जीत लिया है।

मैं बहुत खुश हूं, सभी खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया है। ऐसे में अब ऐट का वेट (8-0) तो खत्म हो गया है, लेकिन अभी वर्ल्ड कप बाकी है और इसे लेकर आना है।'' इस तरह से सलमान खान ने भारत की इस बेहतरीन जीत पर खुशी जाहिर की है। वही अब इस तरह से टीम इंडिया को ढेरों बधाई मिलते हुए देखा जा रहा हैं।

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ekta Tripathi

View all posts

Advertisement
×