बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा अदिति राव हैदरी कान्स फिल्म फेस्टिवल में एंट्री मारने को है तैयार
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा अदिति राव हैदरी करोड़ो दिलो की धड़कन है। फिल्मो में अपनी बेहतरीन अदाकारी और कातिलाना अंदाज़ के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस अदिति राव ने बॉलीवुड में अपने दमपर एक अलग ही मुक़ाम पाया है।
12:13 PM May 08, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा अदिति राव हैदरी करोड़ो दिलो की धड़कन है। फिल्मो में अपनी बेहतरीन अदाकारी और कातिलाना अंदाज़ के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस अदिति राव ने बॉलीवुड में अपने दमपर एक अलग ही मुक़ाम पाया है। अदिति कई फिल्मो में सपोर्टिंग रोल करती नज़र आयी है लेकिन उन्होंने अपनी परफॉरमेंस से लीड एक्टर्स को भी पीछे छोड़ दिया है। अदिति की एक अदा की तो दुनिया दीवानी है।
Advertisement
बॉलीवुड में जलवे बिखेरने के बाद अदिति राव हैदरी अब अपने हुस्न के जलवे इंटरनेशनल इवेंट में भी बिखेरती नज़र आएँगी। बॉलीवुड की ये खूबसूरत अदाकारा अपना कांन्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने वाली है। इंटरनेशनल इवेंट्स में सबसे प्रेसियस इवेंट माना जाने वाला कांन्स फिल्म फेस्टिवल में जाने की तमन्ना हर एक्टर को होती है।
आपको बता दे कांन्स फिल्म फेस्टिवल में दुनिया भर की फिल्म इंडस्ट्री से बेहतरीन फिल्मे चुन कर स्क्रीनिंग की जाती है। बड़े बड़े इंटरनेशनल एक्टर इस इवेंट में शिरकत करते है। बॉलीवुड से कांन्स में जाने वाली कई अदाकारा है और अब इस लिस्ट में अदिति राव हैदरी का नाम भी जुड़ गया है।
अदिति से पहले दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर, ऐश्वर्या राइ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा और टीवी की प्यारी बहु अक्षरा यानी हीना खान भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत कर चुकी है। इस साल कान्स की चमक बढ़ने के लिए अदिति राव हैदरी भी इस इवेंट का हिस्सा बनेगी । अदिति इस इवेंट पर स्मार्टफोन ब्रांड वीवो इंडिया को कांन्स के 75वे संस्करण में प्रोमोट करने पहुंचेंगी।
अदिति राव ने इस बारे में बात करते हुए बताया ‘मैं बहुत excited हूँ कान्स के रेड कारपेट पर वॉक करने के लिए और वीवो इंडिया के ब्रांड को ग्लोबली प्रोमोट करने के लिए। एक एक्टर के तौर पर हर कलाकार का सपना होता है की वह इतने बड़े प्रेस्टीजियस इवेंट पर जाए’।
Advertisement