Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बॉलीवुड की लेजेंड्री एक्ट्रेस हेलन 'आइटम गर्ल' कहलाय जाने से है दुखी, DID में रखी अपनी बात

बॉलीवुड की लेजेंड्री एक्ट्रेस हेलन वो पहली हीरोइन थी जिन्होंने बॉलीवुड में आइटम सांग्स किये थे। अपने किलिंग डांसिंग मूव और बोल्ड ड्रेसिंग सेन्स से हेलन ने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था। आज भी हेलन के लाखो दीवाने है जो उनकी एक झलक देखने को बेक़रार रहते है।

05:33 PM May 22, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड की लेजेंड्री एक्ट्रेस हेलन वो पहली हीरोइन थी जिन्होंने बॉलीवुड में आइटम सांग्स किये थे। अपने किलिंग डांसिंग मूव और बोल्ड ड्रेसिंग सेन्स से हेलन ने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था। आज भी हेलन के लाखो दीवाने है जो उनकी एक झलक देखने को बेक़रार रहते है।

बॉलीवुड की लेजेंड्री एक्ट्रेस हेलन वो पहली हीरोइन थी जिन्होंने बॉलीवुड में आइटम सांग्स किये थे।  अपने किलिंग डांसिंग मूव और बोल्ड ड्रेसिंग सेन्स से हेलन ने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था।  आज भी हेलन के लाखो दीवाने है जो उनकी एक झलक देखने को बेक़रार रहते है।  हेलन सलमान खान की स्टेप मदर है लेकिन कभी भी उन्हें अपने बच्चो की कमी महसूस नहीं हुई।  हेलन ने हाल फ़िलहाल ही एक टीवी डांस रियलिटी शो में शिरकत की थी।  वह बच्चो के डांस से वह काफी ज्यादा प्रभवित भी हुई थी। 
Advertisement
जब से जीत्व पर Did little master season 5 आना शुरू हुआ है दर्शको को खूब एंटरटेन कर रहा है।  बच्चो की धुआंधार परफॉर्मेंस ने सबका दिल जीता है।  इसी लिस्ट में हेलन भी आती है जो बच्चो के डांस से काफी ज्यादा इम्प्रेस्सेड है। दर्शको को लुभा रहा ये शो और भी ज्यादा मज़ेदार हो गया जब बॉलीवुड की दो लेजेंड्री अदाकाराओं ने इस शो पर एंट्री मारी।  इस वीकेंड शो पर आई हेलन और बिंदु।  दोनों ने ही डांस शो में खूब मस्ती  की और बच्चो की परफॉर्मेंस को सराहा भी। बच्चो की परफॉर्मेंस के दौरान शो के होस्ट ने हेलन से कुछ ऐसा पूछ लिया जिसके जवाब में हेलन ने कुछ ऐसा कह दिया की सबकी नज़र उन पर ही टिक गयी। 
दरअसल जब शो के होस्ट जय भानुशाली ने  हेलन से पूछा की वह बॉलीवुड में आइटम सांग्स के बारे में वह क्या सोचती है तो हेलन ने कहा की एक सोलो परफॉर्मेंस वाले किसी भी कलाकार के लिए ये शब्द इस्तेमाल करना उसकी इज़्ज़त को काम करता है।  आइटम सांग जो टर्म है वो खुद अपने आप में ही एक गलत शब्द है जो यूज़ नहीं किया जाना चाहिए। ये कलाकार की मेहनत को काम कर देता है जो यूज़ मिलनी चाहिए। 
अपने टाइम की सबसे उम्दा डांसर हेलन ने कहा ‘हमारे समय में हम बहुत सारी मैथलॉजिकल मूवीज बनाते थे और कुछ सीन्स के बीच में हम डांस सीन्स को शामिल करते थे। इस वजह से उन्हें ‘सोलो डांस’ कहा जाता था। जैसे-जैसे हम नाइटक्लब बैकड्रॉप के साथ डांस के मॉडर्न फॉर्म की ओर बढ़े, यह शब्द बदल गया। मुझे लगता है कि किसी भी गाने या अभिनेत्री को आइटम नंबर या आइटम गर्ल कहना बहुत ही डिसरेस्पेक्टफुल  है। यह अच्छा नहीं लगता। यहां कोई भी वस्तु नहीं है, और हर कोई एक कामकाजी पेशेवर है। मुझे सच में लगता है कि हमें किसी अभिनेत्री या किसी गाने के लिए ‘आइटम’ शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 
हेलन के स्टेटमेंट्स से लगता है की वह बॉलीवुड में डांस नंबर्स के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले शब्द या फिर किसी सॉन्ग में डांस करने वाली अभिनेत्री को आइटम गर्ल कहना उन्हें अच्छा नहीं लगता है। हेलन ने अपना सपोर्ट देते हुए बॉलीवुड में कई मेजर changes करने को लेकर भी अपनी राय दी है।  
Advertisement
Next Article