Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

क्रिकेटर अर्शदीप सिंह के सपोर्ट में उतरे बॉलीवुड स्टार्स, ट्रोलिंग को बताया आईटी सेल का काम

भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान क्रिकेटर अर्शदीप सिंह कैच पकड़ने से चूक गए थे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें खूब ट्रोल करने लगे। ऐसे में अब एक-एक करके बॉलीवुड के कई कलाकारों ने अर्शदीप का सपोर्ट करते हुए पोस्ट किया।

11:22 AM Sep 06, 2022 IST | Desk Team

भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान क्रिकेटर अर्शदीप सिंह कैच पकड़ने से चूक गए थे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें खूब ट्रोल करने लगे। ऐसे में अब एक-एक करके बॉलीवुड के कई कलाकारों ने अर्शदीप का सपोर्ट करते हुए पोस्ट किया।

भारत-पाकिस्तान का
मैच दोनों ही मुल्कों के लिए ही काफी ज्यादा अहम होता है ऐसे में एशिया कप 2022 के
सुपर चार मुकाबले में भारत को पाकिस्तान से शिकस्त मिली। इस मैच में भारतीय तेज
गेंदबाज अर्शदीप सिंह कैच पकड़ने से चूक गए थे। जिस वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर
बॉलर को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

Advertisement

अर्शदीप के हाथ से
कैच छूट जाने को लेकर ट्रोलर्स ने उन्हें अपने निशाने पर ले लिया और सोशल मीडिया
पर उन पर भद्दी टिप्पणियां की। विराट कोहली से लेकर तमाम क्रिकेटर्स और खेल
प्रेमियों ने सामने आकर अर्शदीप का समर्थन किया। वहीं अब बॉलीवुड के कई सितारें
सोशल मीडिया पर अर्शदीप के सपोर्ट में उतर आए हैं।

राजनीति मुद्दे से
लेकर बॉलीवुड बायकॉट जैसे हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखने वाली अभिनेत्री स्वरा
भास्कर ने सोशल मीडिया पर अर्शदीप के सपोर्ट में पोस्ट किया। उन्होंने लिखा,
हम आपसे प्यार
करते हैं और हमें आप पर गर्व है अर्शदीप। मजबूत बने रहो।

वही एक्ट्रेस गुल
पनाग ने अर्शदीप सिंह को ट्रोल करने पर अपनी राय रखते हुए कहा,
अर्शदीप को इस
तरह ट्रोल किया जाना वास्तव में दुखद है। और यह किसी आईटी सेल की करतूत लगती है।
इतना मत गिरो। दुष्प्रचार का दुर्भाग्य यह है कि दूसरे भी ऐसा कर सकते हैं।

फिल्म मेकर महेश
भट्ट की बेटी और एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने भी इस मामले पर सोशल मीडिया पर ट्वीट किया
है। अभिनेत्री ने लिखा,
अगर आप उनकी हार में शामिल नहीं हो सकते तो
आपको जीत पर दावा करने का भी अधिकार नहीं है। समाज अपनी सुविधानुसार उन लोगों के
फेल होने को आसानी से पीछे नहीं छोड़ सकता जो दुनिया भर में मुकाबला करते हैं
,
परफॉर्म करते हैं और जोखिम उठाते हैं।” बता दें कि पूजा भट्ट आखिरी बार फिल्म सड़क 2 में नजर आई थीं। 

ड्रीमगर्ल फेम एक्टर
आयुष्मान खुराना ने
इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया। इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया
,
लगभग 24 घंटे हो गए हैं लेकिन कल रात का दुख
खत्म नहीं हो सका। जब भारत कोई मैच हारता है तो हमेशा दिल टूटता है। लेकिन आइए एक
सिल्वर लाइनिंग को देखें। अब कोहली फॉर्म में है। हमारे ओपनर भी। चलो भले ही सबकुछ
पक्ष में ना हो लेकिन हमें अपनी टीम का समर्थन करना चाहिए चाहे वो एक बेहद करीबी
मुकाबला हार जाएं। और भगवान के लिए अर्शदीप को ट्रोल करना बंद करो। वह एक बड़ी
उम्मीद है। अगले मैच के लिए प्रार्थना।

लिरिक्स राइटर वरुण ग्रोवर ने ट्वीट करते हुए लिखा, बार-बार यही बात सामने आती है कि यदि आप बहुसंख्यकों का
हिस्सा नहीं हैं तो आपकी हर गलती को जानबूझकर किया गया अपराध कहा जाएगा
, कभी कभी तो देशद्रोह तक कहा जाएगा।
अल्पसंख्यकों को इंसानी गलतियां करने का हक नहीं है। उन्हें हमेशा परफेक्ट रहना
है। इंपरफेक्शन का जिम्मा बहुसंख्यक संभालेगी।

Advertisement
Next Article