Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बॉलीवुड के स्टार्स का बहुत गहरा रिश्ता है इस समाज के लोगों से

NULL

03:30 PM Apr 28, 2018 IST | Desk Team

NULL

पुराने जमाने में किसी भी व्यक्ति का दलित होना एक ऐसा अपराध माना जाता था कि मानो उस व्यक्ति ने कितना बड़ा जुर्म कर दिया हो। मगर आज के समय में जब आप कोई फिल्म देखते है या मैच देखते है या कोई भी गाना सुनते है, तो आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह कलाकार या यह खिलाडी किस जाति का है।

Advertisement

जी हां क्यूकि पहले तो कलाकार की कोई जाति नहीं होती और दूसरी बात ये है कि दलित जाति से आने वाले लोग भी हमारी ही तरह इंसान ही होते है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे कलाकारों से रूबरू करवाना चाहते है, जो दलित समाज से ताल्लुक जरूर रखते है, लेकिन फिर भी पूरी दुनिया उन्हें बेहद प्यार करती है और ये कलाकार आज पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन कर रहे है।

सोनू निगम

आपको जान कर हैरानी होगी कि इस लिस्ट में सबसे पहला नाम हमारे मशहूर गायक सोनू निगम का शामिल है। जी हां इन्हे आप सुरो का बेताज बादशाह भी कह सकते है। मगर दलित समाज से होने के बाद भी इन्हे कभी किसी ने हीन या गलत भावना से नहीं देखा। जी हां यहाँ तक कि लोग सोनू निगम के और उनके गानो के दीवाने है। इससे ये साबित होता है कि एक इंसान अपने काम से पूरी दुनिया को जीत सकता है।

मिस पूजा

इस लिस्ट में दूसरा नाम मिस पूजा का शामिल है। बता दे कि मिस पूजा बॉलीवुड सिंगर होने के साथ साथ प्रसिद्ध भांगड़ा सिंगर भी है और आप इन्हे पंजाबी सिंगर के रूप में भी सुन चुके है। बता दे कि इनकी एल्बम रोमांटिक जाट को लोगो ने खूब पसंद किया था और आज लोग इनके भी दीवाने है।

दलेर मेहँदी

इस लिस्ट में दलेर मेहँदी पाजी का नाम भी शामिल है। जी हां बता दे कि ये भी दलित समाज से ही ताल्लुक रखते है, लेकिन फिर भी इन्हे लोगो का खूब प्यार मिला है। वैसे दलेर सिंह के भाई मीका सिंह को भी पूरी दुनिया बखूबी जानती है।

शिल्पा शिंदे

गौरतलब है कि बिग बॉस ग्यारह की विनर शिल्पा भी दलित समाज से ताल्लुक रखती है। जी हां इन्हे आप प्रसिद्ध शो भाभी जी घर पर है में देख चुके है। हालांकि शिल्पा शिंदे ने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से हर किसी की सोच को बदल कर रख दिया है और इन्हे दर्शको का भी खूब प्यार मिलता है।

दिव्या भारती

अब यूँ तो दिव्या भारती आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन फिर भी हम आपको बता दे कि दिव्या भारती भी एक दलित समाज से ही ताल्लुक रखती थी। यानि वो भी निम्न वर्ग से संबंध रखती थी। हालांकि जब वो जिन्दा थी तब उनकी फिल्मे देखने के लिए लोगो की कतार लग जाती थी। जी हां भले ही अब वो इस दुनिया में नहीं है, लेकिन फिर भी उन्हें लोगो का खूब प्यार मिला था।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Advertisement
Next Article